-
साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर नागा चैतन्य और एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला की शादी की रस्में शुरू हो गई हैं। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
दोनों की सगाई अगस्त 2024 में हुई थी, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं और सभी को हैरान कर दिया था। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
अब उनकी शादी की रस्मों की शुरुआत हो चुकी है। सोशल मीडिया पर उनकी प्री-वेडिंग सेरेमनी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
शोभिता धुलिपाला ने ‘गोधुमा रयै पसुपु दंचतम’ सेरेमनी की कुछ बेहद खूबसूरत तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह एकदम साउथ इंडियन स्टाइल में रीति-रिवाज करती दिख रही हैं। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
इस परंपरागत दक्षिण भारतीय सेरेमनी में हल्दी और गेहूं से जुड़ी रस्में की जाती हैं, जो शादी की शुरुआत का प्रतीक होती हैं। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
तस्वीरों में शोभिता एक कोरल और ग्रीन टोन वाली सिल्क साड़ी में नजर आ रही हैं, जिसे उन्होंने गोल्डन ब्लाउज के साथ पेयर किया है। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
उनके बालों में चमेली के फूलों का गजरा और सोने के गहनों ने उनके लुक को और भी सुंदर बना दिया है। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
एक तस्वीर में शोभिता को कच्ची हल्दी से भरी थाली लेकर समारोह स्थल की ओर जाते हुए देखा जा सकता है, उनके चारों ओर उनके परिवार की महिलाएं भी हैं। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
तस्वीरों में शोभिता अपने परिवार की महिलाओं के साथ इस रस्म को निभाती हुई दिख रही हैं, जिसमें वह हल्दी पीसते हुए, पुजारी और परिवार के बड़ों से आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रही हैं। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
शोभिता ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन दिया, “गोधुमा रयै पसुपु दंचतम सेरेमनी, और आखिरकार इसकी शुरुआत हो गई है।” (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
यह सेरेमनी उनकी शादी की रस्मों का पहला कदम है, और इसे लेकर उनके फैंस और करीबी लोग उन्हें ढेर सारा आशीर्वाद दे रहे हैं। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
नागा चैतन्य के फैंस के लिए भी यह समय खास है क्योंकि यह उनकी दूसरी शादी होगी। इससे पहले उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु से शादी की थी, लेकिन 2021 में दोनों का तलाक हो गया था। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
-
इस तलाक के बाद नागा चैतन्य डिप्रेशन का शिकार हो गए थे। लेकिन अब वह शोभिता के साथ एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रहे हैं। (Photo Source: @sobhitad/instagram)
(यह भी पढ़ें: नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला के शादी की शुरू हुईं रस्में, एक्ट्रेस ने शेयर की ‘गोधुमा रयै पसुपु दंचतम’ सेरेमनी की तस्वीरें)