-
76वें कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 की शुरुआत हो चुकी है। ये इवेंट फ्रांस के फ्रेंच रिवेरा में आयोजित किया गया है, जहां दुनिया भर से कई स्टार्स ने शिरकत की है। आपने देखा होगा कि हर साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड स्टार्स रेट कार्पेट पर अपना जलवा बिखेरते नजर आते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं टॉलीवुड सितारे भी इस फेस्टिवल में महफिल लूट चुके हैं। चलिए जानेते हैं उन साउथ इंडियन स्टार्स के बारे में जो कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर वॉक कर चुके हैं।
-
Aditi Rao Hydari
साल 2022 में अदिति राव हैदरी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू किया था। उन्होंने इस दौरान मशहूर डिजायनर सब्यासाची की व्हाइट साड़ी में रेड कार्पेट पर वॉक किया था। (Source: @aditiraohydari/instagram) -
R Madhavan
आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेटरी- द नाम्बी इफेक्ट’ को कान्स 2022 में दिखाया गया था। एक्टर ने इस दौरान कान्स के रेड कार्पेट पर वॉक किया था। (Source: @actormaddy/instagram) -
Pooja Hegde
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने भी कान्स 2022 में डेब्यू किया था। इस दौरा एक्ट्रेस ने Maison Geyanna Youness के बनाए गए इलैबोरेट स्ट्रैपलेस गाउन को पहन कर रेड कार्पेट पर वॉक किया था। (Source: @hegdepooja/twitter) -
Kamal Haasan
कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी एंट्री की थी। (Source: @ikamalhaasan/twitter) -
Tamanna Bhatia
तमन्ना भाटिया भी साल 2022 में कान्स में डेब्यू कर चुकी हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल भी वह कान्स फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बन सकती हैं। (Source: @NoobSpeaks/twitter) -
Chiranjeevi
मेगास्टार चिरंजीवी ने कई बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में हिस्सा लिया है। (Source: @rameshlaus/twitter) -
Dhanush
धनुष ने साल 2018 में कान्स के रेड कार्पेट पर कदम रखा था। उस दौरान वह अपने फॉरेन प्रोजेक्ट ‘द एक्स्ट्राऑर्डिनरी जर्नी ऑफ द फकीर’ के प्रमोशन के लिए वहां पहुंचे थे। इस फिल्म में उन्होंने अजातशत्रु नाम के व्य्क्ति का किरदार निभाया था। (Source: @dhanushkraja/twitter)
(यह भी पढ़ें: फिर हेरा फेरी में नजर आई ये बच्ची बदल गई हैं इतनी, ‘बाबू भैया’ से मांग रही थी केला)
