-

सिद्धार्थ साउथ इंडियन फिल्मों के एक जाने-माने एक्टर हैं। सिद्धार्थ को टॉलीवुड में एक बेहतरीन एक्टर के तौर पर पहचाना जाता है। वह अब तक टॉलीवुड की ढेर सारी फिल्मों में काम कर चुके हैं और अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं। शानदार अभिनय क्षमता की बदौलत ही सिद्धार्थ को आमिर खान के साथ फिल्म 'रंग दे बसंती' में काम करने का मौका मिला था। साल 2006 में आई इस फिल्म में सिद्धार्थ के अभिनय की सभी ने काफी तारीफ की थी। क्या आप जानते हैं कि सिद्धार्थ ने एमबीए किया है और सीएनबीसी की ओर से 'मैनेजर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार जीत चुके हैं। आइए जानते हैं सिद्धार्थ की ऐसी ही कई दिलचस्प कहानियां।
-
सिद्धार्थ का जन्म 17 अप्रैल 1979 को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में हुआ था।
-
सिद्धार्थ की स्कूली पढ़ाई चेन्नई में ही हुई है।
-
सिद्धार्थ ने दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज के कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है।
-
मालूम हो कि सिद्धार्थ कॉलेज के थिएटर ग्रुप 'प्लेयर्स' का हिस्सा थे।
-
इसके अलावा वह कॉलेज की डिबेटिंग सोसाइटी के अध्यक्ष भी थे। दिलचस्प है कि सिद्धार्थ विश्व डिबेटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा ले चुके हैं।
-
ग्रेजुएशन के बाद उन्होंने एमबीए किया और फिर फिल्मों में काम करने का मन बना लिया।
-
सिद्धार्थ ने सबसे पहले मणि रत्नम की फिल्म 'कन्नातिल मुत्तममित्ताल' का सह-निर्देशन किया।
-
सिद्धार्थ की पहली तमिल फिल्म 'ब्वॉयज' साल 2003 में आई थी, जिसे एस. शंकर ने डायरेक्ट किया था। 'ब्वॉयज' के बाद वह मणिरत्नम की फिल्म 'आय्था इजुतु' में नजर आए।
-
साल 2006 में शिव कुमार निर्देशित तेलुगू फिल्म 'चुक्कलो चंद्रुडु' के लिए सिद्धार्थ ने पटकथा लिखा और गाना भी गाया।
-
साल 2007 और 2008 के बीच सिद्धार्थ ने काम से 20 महीने के लिए ब्रेक लिया था। साल 2009 में सिद्धार्थ ने फिल्म 'कोंचमईश्ट्म कोंचमक्शट्म' में तमन्ना के साथ काम किया।
-
Kadhalil Sodhappuvadhu Yeppadi, Love Failure, Jil Jung Juk जैसी फिल्मों के वह प्रोड्यूसर भी हैं।
-
बता दें कि 3 नवंबर 2003 को सिद्धार्थ ने मेघना से शादी की।
-
साल 2007 में सिद्धार्थ और मैघना का तलाक हो गया।