-
ओम राउत की डायरेक्टेड फिल्म ‘आदिपुरुष’ में हनुमान का रोल निभाने वाले एक्टर का नाम देवदत्त गजानन नागे है। (Source: devdatta.g.nage/instagram)
-
हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर प्रभास अभिनीत इस फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर बजरंग बली का नए लुक का पोस्टर शेयर किया है। (Source: devdatta.g.nage/instagram)
-
पोस्टर में देवदत्त नागे को बजरंग बली के रूप में दिखाया गया है। (Source: devdatta.g.nage/instagram)
-
देवदत्त ने मुख्य रूप से मराठी फिल्मों और सीरीयल्स में काम किया है। (Source: devdatta.g.nage/instagram)
-
उन्होंने कलर्स चैनल के सीरियल वीर शिवाजी से अपना डेब्यू किया था। (Source: devdatta.g.nage/instagram)
-
बात करें, देवदत्त नागे के नेटवर्थ की तो यह 1 से 5 मिलियन डॉलर के बीच है। (Source: devdatta.g.nage/instagram)
-
देवदत्त को कार और बाइक्स का बहुत शौक है। उनके पास महिंद्रा XUV500 कार है। तो उनके बाइक कलेक्शन में रॉयल एनफील्ड और ट्रम्प स्पीड ट्रिपल 1050 शामिल हैं। (Source: devdatta.g.nage/instagram)
-
बता दें, फिल्म ‘आदिपुरुष’ 16 जून 2023 को वर्ल्ड वाइड रिलीज होगी। (Source: devdatta.g.nage/instagram)