-
फिल्म इंडस्ट्री में हीरो-हीरोइनों के एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर्स के बारे में हम लंबे समय से सुनते आ रहे हैं। जहां कुछ सेलेब्स ने शादीशुदा होते हुए भी दूसरी शादी रचा ली, तो वहीं कुछ सेलेब्स अपने एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर की वजह से चर्चा में रहे। आज हम उन साउथ फिल्म एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो शादीशुदा मर्दों को अपना दिल दे बैठी थीं।
-
Sridevi – Boney Kapoor
श्रीदेवी ने बतौर बाल कलाकार चार साल की उम्र में साउथ सिनेमा में कदम रखा था। वह पहली बार फिल्म मा नन्ना निर्दोषी में बाल कलाकर के रूप में नजर आई थीं। इसके बाद एक्ट्रेस साल 1967 में आई फिल्म कंधन करुनाई में दिखाई दीं। हिंदी सिनेमा में कदम रखने से पहले श्रीदेवी साउथ की कई फिल्मों में काम कर चुकी थीं। वहीं बॉलीवुड में कदम रखने के कुछ सालों बाद वह अपना दिल बोनी कपूर से लगा बैठीं। बोनी कपूर ने भी श्रीदेवी से शादी करने के लिए अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया था। (Source: @boney.kapoor/instagram) -
Meenakshi Seshadri – Kumar Sanu
मीनाक्षी शेषाद्रि ने कई साउथ फिल्मों में काम किया है। उनके अफेयर के किस्से कुमार सानू के साथ रहे। कुमार सानू पहले से हीं शादीशुदा थे, जिसकी वजह से उनकी शादीशुदा जिंदगी में काफी उथल-पुथल मच गया। वहीं, दूसरी तरफ मीनाक्षी ने कुमार सानू को छोड़ बिजनेसमैन हरीश मैसूर से शादी की और अमेरिका में सैटल हो गईं। (Source: Meenakshi Seshadri-Kumar Sanu/ Facebook) -
Tabu – Nagarjuna
तब्बू ने साउथ सिनेमा में सबसे पहले अपनी पहचान बनाई थी। तब्बू का साउथ के सुपरस्टार नागार्जुन से रिलेशनशिप खूब चर्चा में रहा था। उस समय नागार्जुन शादीशुदा होने के साथ साथ 2 बच्चे के पिता भी थे। दोनों का ये अफेयर 10 सालों तक चला, बाद में दोनों ने अलग होने का फैसला लिया। (Source: Tabu-Nagarjuna/Facebook) -
Amala – Nagarjuna
लेकिन क्या आप जानते हैं नागार्जुन की दूसरी पत्नी आमला से भी अपनी पहली पत्नी लक्ष्मी को तलाक देकर शादी की थी। (Source: Nagarjuna/Facebook) -
Nayantara – Prabhu Deva
साउथ सिनेमा की सुपरस्टार नयनतारा का कोरियोग्राफर प्रभुदेवा के साथ रिलेशनशिप खूब चर्चा में रहा है। हालांकि शादीशुदा प्रभुदेवा और नयनतारा कभी एक नहीं हो सके। बाद में नयनतारा ने विग्नेश शिवान से शादी कर ली। (Source: Nayantara-Prabhu Deva/Facebook) -
Gautami – Kamal Haasan
तमिल सिनेमा की एक्ट्रेस गौतमी भी अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्खियों में रहीं हैं। गौतमी का कमल हासन के साथ एक्सट्रामेरिटल अफेयर भी खूब चर्चा में रहा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कमल हासन की शादी भी गौतमी के साथ रिश्ते को लेकर टूट गई थी। वहीं, कई सालों के रिश्ते के बाद दोनों ने ब्रेकअप कर लिया था। (Source: Gautami-Kamal Haasan/instagram) -
Renu – Pawan Kalyan
तमिल फिल्म स्टार रेणु देसाई का दिल भी शादीशुदा पवन कल्याण पर आया था। वहीं, फिल्म स्टार पवन कल्याण ने भी अपनी पहली पत्नी नंदिनी को तलाक देने के बाद रेणु से शादी कर ली थी। (Source: @renuudesai/instagram)
(यह भी पढ़ें: 3 साल तक व्हीलचेयर पर थे सुपरस्टार चियान विक्रम, डॉक्टर्स ने छोड़ दी थी ठीक होने की उम्मीद)