-

बीते कुछ साल पहले साउथ फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस हम्सा नंदिनी को ब्रेस्ट कैंसर का पता चला था, जिसका लंबे समय तक इलाज चला। (Soure: @ihamsanandini/instagram)
-
अब हम्सा ने कैंसर को मात देकर जिंदगी की जंग को जीत लिया है। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी जिंदगी का लुत्फ उठा रही हैं। (Soure: @ihamsanandini/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है जिसमें वो पूल में मस्ती करती नजर आ रही हैं। (Soure: @ihamsanandini/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का स्विमसूट पहना हुआ है जिसमें वह बेहद हॉट लग रही हैं। (Soure: @ihamsanandini/instagram)
-
बता दें, हम्सा ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म ‘ओक्कटावुदम’ से की थी। (Soure: @ihamsanandini/instagram)
-
तेलुगू के अलावा उन्होंने तमिल, कन्नड़ और हिंदी भाषा में भी कई फिल्में की है। साल 2006 में हम्सा नंदिनी बिपाशा बसु की फिल्म ‘कॉरपोरेट’ में नजर आ चुकी हैं। (Soure: @ihamsanandini/instagram)
(यह भी पढ़ें: AI ने बताया, अगर टीचर होते Marvel के सुपर हीरो तो पढ़ाते ये सब्जेक्ट)