-
बॉलीवुड के अलावा अब साउथ की फिल्में भी लोगो का दिल जीत रही हैं। लोगों के बीच साउथ फिल्म इंडस्ट्री का जादू चल रह है जिसके चलते लोग साउथ की फिल्मों को खूब पसंद कर रहे हैं। साउथ फिल्म इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकर हैं जिनकी आज पूरी दुनिया फैन बन गई है। इनमें से ऐसे कई कलाकर भी रहे हैं जो आज हमारे बीच नहीं हैं। इनमें से कई स्टार्स ने कम उम्र में ही दुनिया को अलविदा कह दिया। चलिए जानते हैं उन कलाकारों के बारे में जो अपनी लोकप्रियता के चलते आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं।
-
Soundarya
महज 31 साल की उम्र में सौंदर्या ने दुनिया को अलविदा कह दिया। करियर के शुरुआती दौर में ही सौंदर्या ने कई सुपरस्टार्स के साथ काम किया और एक के बाद एक कई हिट फिल्में दीं। 12 साल के करियर में उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। (Still from Film) -
Smita Patil
स्मिता पाटिल ने अपने करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं। उन्होंने हिंदी, मराठी, गुजराती, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में 80 से अधिक फिल्मों में काम किया था। 13 दिसंबर 1986 को उनका निधन हो गया था। स्मित ने महज 31 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। आपको बता दें कि स्मिता के निधन के बाद भी उनकी 15 से ज्यादा फिल्में रिलीज़ हुई थीं। (Source: @filmhistorypics/instagram) -
Puneeth Rajkumar
कन्नड़ अभिनेता पुनीत राजकुमार का 45 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया था। पुनीत एक ऐसे कलाकार थे जिनकी 14 फिल्में लगातार कम से कम 100 दिनों तक सिनेमा घरों में बनी रही हैं। (Source: @appulocal_007/instagram) -
Shrihari
साउथ फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रघुमुदरी श्रीहरी ने 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 70 से अधिक फिल्मों में काम कर चुके रघुमुदरी श्रीहरी 9 अक्टूबर 2013 को इस दुनिया से चल बसे थे। इनकी मृत्यु गुर्दे की बिमारी के चलते मुम्बई के लीलावती अस्पताल में हुई। (Still from Film) -
Venu Madhav
तेलुगू इंडस्ट्री के जाने-माने कॉमेडियन वेणु माधव ने 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। उन्होंने साल 1996 में तेलुगू फिल्म ‘संप्रदायम’ से अभिनय में कदम रखा था। वेणु माधव ने 150 से ज्यादा तेलुगू और तमिल फिल्मों में अभिनय किया था। (Still from Film) -
Raghuvaran
रघुवरन तमिल फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने के लिए प्रसिद्ध थे। उन्होंने साउथ ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी अपनी खास जगह बनाई थी। 49 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से रघुवरन की मृत्यु हो गई। 150 से अधिक फिल्मों में काम करने वाले इस एक्टर ने 19 मार्च 2008 को दुनिया को अलविदा कह दिया था। (Source: @cinemapranthan/instagram) -
Allu Ramesh
अल्लू रमेश ने केवल 52 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। 2001 में आई फिल्म चिरुजल्लू से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने ‘टोलू बोम्मलता’, ‘मथुरा वाइन’, ‘वीधी’, ‘ब्लेड’, ‘बाबजी और नेपोलियन’ जैसी तमाम फिल्मों में अभिनय किया लेकिन वे सबसे ज्यादा अपने कॉमेडी रोल के लिए जाने जाते थे। (Source: @tollywood/instagram)
(यह भी पढ़ें: महंगी कारों की मालकिन हैं Ponniyin Selvan एक्ट्रेस तृषा कृष्णन, जानिए उनकी नेट वर्थ)