-
फिल्म रांची डायरीज में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस सौंदर्या शर्मा इन दिनों एक नए प्रोजेक्ट की तलाश में हैं। उन्होंने पिछले साल फिल्म रांची डायरीज में एक स्मॉल टाउन गर्ल की भूमिका निभाई थी। उनके किरदार का नाम गुड़िया था और वह अपने डांस के दम पर शकीरा की तरह फेमस होना चाहती थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी लेकिन क्रिटिक्स और दर्शकों को सौंदर्या ने अपनी एक्टिंग से काफी प्रभावित किया। फिल्म में सौंदर्य एक छोटे से शहर की महत्वांक्षी लड़की बनी थीं। फिल्म में उनके साथ अनुपम खेर, जिम्मी शेरगिल जैसे बड़े एक्टर भी थे।
-
सौंदर्य दिल्ली की रहने वाली हैं। उनका बचपन दिल्ली के प्रीत विहार एरिया में बीता है।
-
असल जिंदगी में सौंदर्या काफी महत्वांक्षी हैं। वह बचपन से ही एक एक्ट्रेस बनना चाहती थीं।
-
सौंदर्या ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, 'वह दो बार अपने घर से भाग गई थीं क्योंकि उनके पेरेंट्स उनके एक्टिंग में कदम रखने के खिलाफ थे'।
-
सौंदर्या ने एक्टर अनुपम खेर के एक्टिंग स्कूल से अभिनय की बारीकियां सीखीं हैं।
-
सौंदर्या शर्मा को एक्टिंग के अलावा म्यूजिक का भी काफी शौक है। वह गिटार बजाना भी जानती हैं। अक्सर सोशल मीडिया पर वह गिटार बजाते और गाना गाते हुए वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करती हैं।
-
सौंदर्या फिटनेस के मामले में काफी सीरियस हैं। वह खुद को फिट रखने के लिए जिम में काफी पसीना बहाती हैं।
-
सौंदर्य ने फिल्म रांची डायरीज में गुडिया नाम की लड़की के किरदार में थीं। फिल्म में उनके ऊपर फिल्माया गया गाना 'फैशन क्वीन' काफी फेमस रहा। (All Photo Source: Instagram)