वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई, आ देखें जरा, प्यार के साइड इफेक्ट जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं मॉडल और एक्ट्रेस सोफी चौधरी इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रही हैं। सोफी भले ही फिल्मों के जरिए दर्शकों को इंप्रेस करने में नाकामयाब रहीं हों लेकिन अपनी हॉट अदाओं के जरिए वह कईयों को दिवाना बना रही हैं। इन दिनों सोफी अपने बोल्ड लुक को लेकर सोशल मीडिया के जरिए लाइमलाइट लूट रहीं है। इंस्टाग्राम पर सूफी की ताजा तस्वीरें आई हैं जिनमें वह बिकनी लुक में कहर बरपा रही हैं। फैंस को सोफी का यह गोल्डन लुक काफी पसंद आ रहा है। देखिए सोफी की लेटेस्ट तस्वीरें। -
सूफी का यह फोटोशूट नए साल पर शूट किया गया था। यह तस्वीर एक्ट्रेस ने 1 जनवरी को शेयर की थी जबकि एक अन्य 15 दिन बाद की।
-
एक्टिंग के अलावा सोफी एक सिंगर भी हैं। उन्होंने Ek Pardesi Mera Dil Le Gaya remax, Mera Babu Chhail Chhabila remax, Hangama Ho gya, Ajj Naiyo Sawna जैसे तमाम गानों को अपनी आवाज दी है।
-
सोफी ने बतौर पॉप सिंगर अपने करिअर की शुरुआत की थी। लोकप्रियता उन्हें एमटीवी वीडियो जॉकी (वीजे) के तौर पर मिली।
-
बॉलीवुड में सोफी ने फिल्म शादी नंबर 1 से डेब्यू किया था।