अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म सूर्यवंशी का ट्रेलर लांच हो गया है। फैंस इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर काफी एक्साइटेड थे। दर्शक बेसब्री से सिंघम, सिंबा और सूर्यवंशी के इंतजार में बैठे थे। इसके अलावा लंबे समय बाद कैटरीना कैफ भी इस फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अक्षय ने कैटरीना की तारीफों के पुल बांधते हुए कहा, ये बहुत ही मेहनती लड़की हैं, इंडस्ट्री में आने से पहले इन्हें हिंदी का एक शब्द भी नहीं आता था, आज इतने सालों तक फिल्मों में अपनी मेहनत के दम पर काम कर रही हैं ये एक बहुत बड़ी बात है। अक्षय ने आगे कहा कैटरीना की मेहनत और लगन की जितनी तारीफ की जाए वो कम होगी। कैटरीना कैफ लंदन में पली बड़ी हैं इसलिए उनको अपने करियर की शुरुआत में हिंदी फिल्में करने में परेशानी हुआ करती थी। जिस वजह से उनकी अपनी डेब्यू फिल्म से हटना पड़ा था। कैटरीना जॉन अब्राहम के अपोजिट फिल्म साया से अपना डेब्यू करने वाली थीं लेकिन खराब हिंदी की वजह से उन्हें इस फिल्म से हाथ धोना पड़ा था। जिसके बाद उन्होंने बूम फिल्म से अपना डेब्यू किया था। पहली फिल्म से कैटरीना को कुछ ज्यादा हाथ नहीं लगा, लेकिन फिर उन्हें सुपरस्टार सलमान खान का सपोर्ट मिला और साल 2005 में आई फिल्म 'मैंने प्यार क्यों किया' में उनको बड़ा ब्रेक मिला। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई और कैटरीना का करियर भी चल पड़ा, अक्षय कुमार के साथ उनकी पर्दे पर जोड़ी काफी पसंद की जाती है 2007 में अक्षय के साथ आई उनकी फिल्म नमस्ते लंदन और वेलकम ने उन्हें टॉप अभिनेत्रियों में शुमार कर दिया। -
हिंदी भाषा में अपनी पकड़ बनाने के साथ-साथ उन्होंने अन्य भाषाओं में भी फिल्में की हैं। आज कैटरीना को ना सिर्फ उनकी अदाकारी बल्कि उनके डांस और बेहतरीन डायलॉग डिलिवरी के लिए जाना जाता है।
-
दिखने में बेहद खूबसूरत कैटरीना कैफ ने 14 साल की उम्र में अपना पहला ब्यूटी कांटेस्ट जीता था और वो बॉलीवुड की पहली ऐसी अभिनेत्री बन गई थीं जिन्होंने दुनियाभर में मशहूर बार्बी डॉल का ड्रेस पहन कर रैंप वॉक की थी।
-
अपनी निजी जिंदगी में उथल-पुथल के बाद भी हमेशा मुस्कुराने वाली कैटरीना कैफ ने अपने प्रोफेशन पर कभी आंच नहीं आने दी। उनका नाम बॉलीवुड में सुपरस्टार सलमान खान के अलावा एक्टर रणवीर कपूर के साथ जुड़ता रहा है।
-
कैटरीना कैफ बॉलीवुड की उन चंद अभिनेत्रियों में से हैं जो फिल्मों में इंटीमेंट सीन्स देने में कंफर्टेबल नहीं होती और उनकी फिल्में साफ सुथरी फैमिली इंटरटेनर होती हैं। जिसे हर कोई पूरी फैमिली के साथ बैठ कर देख सकता है।
-
कैटरीना कैफ जल्द ही फिल्म सूर्यवंशी में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाली हैं। इससे पहले कैट को आखिरी बार पिछले साल सुपरस्टार सलमान खान के साथ फिल्म भारत में देखा गया था।
