-
साल 1999 में रिलीज हुई फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में अमिताभ बच्चन के किरदार ‘हीरा ठाकुर’ की पत्नी का करिदार निभाने वाली साउथ इंडियन एक्ट्रेस सौंदर्या ने अपनी मुस्कान और दमदार एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया था। (Source: Actress Soundarya/Facebook)
-
सौंदर्या की एक्टिंग, सुंदरता और सादगी पर लोग फिदा थे। सौंदर्या ने फिल्मों में आने से पहले डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी और डॉक्टरी की पढ़ाई का पहला ही साल था, तभी उनके पिता के एक दोस्त ने उन्हें फिल्म ऑफर कर दी। (Source: Actress Soundarya/Facebook)
-
सौंदर्या को बचपन से हीं एक्टिंग से लगाव था, वहीं फिल्म का ऑफर मिलते ही मानों उनका सपना सच हो गया। फिर एक्टिंग के लिए सौंदर्या ने अपनी डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ने का फैसला कर लिया। (Source: Actress Soundarya/Facebook)
-
सौंदर्या ने कन्नड़ फिल्म गंधर्व से डेब्यू किया था। यही फिल्म उनके पिता के दोस्त ने उन्हें ऑफर किया था। उनकी यह पहली फिल्म इतनी हिट हुई कि सौंदर्या रातोंरात साउथ की बड़ी एक्ट्रेस बन गईं। (Source: Actress Soundarya/Facebook)
-
वहीं बॉलीवुड में सौंदर्या ने अमिताभ बच्चन के अपोजिट ‘सूर्यवंशम’ डेब्यू किया था। यह फिल्म फ्लॉप हुई थी, जिसके बाद उन्होंने दोबारा कभी बॉलीवुड का रुख नहीं किया। 12 साल के करियर में उन्होंने 100 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया। (Still From Film)
-
लेकिन किसी को क्या पता था कि हमेशा मुस्कुराने वाली सौंदर्या की मौत इतनी जल्दी हो जाएगी। उन्होंने महज 31 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया था। (Source: Actress Soundarya/Facebook)
-
सौंदर्या ने फिल्मी दुनिया में अपनी किस्मत चमकाने के बाद राजनीति में भी हाथ आजमाया था। एक्ट्रेस ने बीजेपी पार्टी ज्वाइन की थी। एक्ट्रेस पार्टी की रैली के सिलसिले में प्राइवेट प्लेन से करीमनगर जा रही थीं। उनकी प्लेन ने जैसे ही उड़ान भरी, वैसे ही वो क्रैश हो गया। (Source: Actress Soundarya/Facebook)
-
इस प्लेन क्रैश में सौंदर्या के भाई और दो अन्य लोगों की जान चली गई थी। इस हादसे के दौरान एक्ट्रेस दो महीने की प्रेग्नेंट भी थीं। मौत से करीब एक साल पहले उन्होंने साल 2003 में अपने बचपन के दोस्त और सॉफ्टवेयर इंजीनियर जीएस रघु से शादी की थी। (Source: Actress Soundarya/Facebook)
-
ऐसा कहा जाता है कि सौंदर्या के जन्म के वक्त एक ज्योतिष ने उनकी कम उम्र में मौत होने की भविष्यवाणी की थी। हालांकि सौंदर्या के माता-पिता ने उनकी मौत को टालने के लिए पूजा-पाठ और बहुत से हवन भी करवाए थे। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। करियर के पीक पर पहुंचकर एक्ट्रेस ने दुनिया को अलविदा कह दिया। (Source: Actress Soundarya/Facebook)
(यह भी पढ़ें: प्लास्टिक सर्जरी ने बिगाड़ा करियर, खाई जेल की हवा, जानिए आजकल कहां हैं ‘साकी साकी गर्ल’ कोएना मित्रा)