-
सोनम कपूर इन दिनों पिता अनिल कपूर के साथ सेक्सी ड्रेस में फोटो खिंचवाने को लेकर ट्रोल्स के निशाने पर हैं। कुछ लोगों ने सोनम का समर्थन किया तो ज्यादातर उनका मजाक उड़ाते नजर आए। इसी बीच सोनम ने एक बार फिर अपना ग्लैमरस अवतार दिखाया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर हालिया फोटोशूट की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिन्हें देख ट्रोल्स के होश उड़ गए हैं। साड़ी वाले अवतार में सोनम को देख उनके आलोचक भी खूब तारीफ कर रहे हैं। ऐसे में अभिनेत्री ने बिना कुछ कहे ट्रोल करने वालों का मुंह बंद कर दिया है। वैसे सोनम ने सही वक्त पर अपना सेक्सी लुक दर्शाकर आलोचकों की बोलती बंद कर है। देखिए सोनम की लेटेस्ट पिक्चर्स। (All Photos- Sonam kapoor Instagram)
व्हाइट कलर की डिजाइनर साड़ी में सोनम मॉर्डन और ट्रेनिशनल दोनों लुक को कॉम्बिनेशन में नजर आ रही हैं। यकीनन उनके इस अंदाज को देख जाहिर होता है कि आखिर लोग उन्हें क्यों बॉलीवुड की फैशन आइकॉन कहते हैं। उनकी खूबसूरत झलक देख किसी ने लिखा, उफ्फ घायल कर दिया तो कोई लिख रहा है..कातिलाना अदा… -
वह सिंपल मेकअप में भी काफी फैबुलस दिख रही हैं। सोनम का गॉर्जियस लुक देख जाने-माने फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी बिना कमेंट किए नहीं रह पाए। उन्होंने सोनम की तस्वीर पर दिल का सिंबल बनाया है। वहीं अभिनेत्री मीरा चोपड़ा ने भी नीरजा भनोट एक्ट्रेस की तारीफ की है।
सोनम का यह फोटोशूट अबू धाबी में शूट किया गया है। सोनम कपूर अक्सर अपने यूनीक फैशन को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। उन्हें बी-टाउन की फैशन डीवा कहा जाता है। -
बात अगर सोनम के वर्कफ्रंट की करें तो फिलहाल उनके पास कोई फिल्म नहीं है। आखिरी बार सोनम 2019 में आई द जोया फैक्टर में नजर आई थीं।