बॉलीवुड में एक्ट्रेस और उनकी साड़ियों का दौर कभी नहीं गया। साड़ियां सेलेब्स और आम लोगों के बीच पहले भी ट्रेंड में थीं, आज भी ट्रेंड में बरकरार है। हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट 6 मीटर की साड़ी नए लुक और स्टाइल के साथ कैरी करे हुए नजर आईं । आलिया और सोनम दोनों ही अपने फैशन स्टेटस सिंबल के साथ एक्सपेरिमेंट करती दिखाई देती हैं। ऐसे में इस बार आलिया को पिंक कलर की मेटैलिक साड़ी पहने हुए देखा गया। तो वहीं सोनम कपूर भी ब्लू कलर की मेटैलिक साड़ी ड्रैप किए नजर आईं। बता दें, आलिया ने Grazia India मैगजीन के कवर के लिए ये रूप लिया। आलिया इस तस्वीर में काफी ग्लैमरस लग रही हैं। इसके अलावा सोनम और राधिका आप्टे भी इस मेटैलिक फैब्रिक मटीरियल को कैरी किए नजर आई थीं। Rimzim Dadu की creation में ये सभी अदाकाराएं काफी जम रही हैं। बता दें, आलिया से पहले सोनम कपूर इस मेटैलिक साड़ी को साल 2016 में कैरी किए नजर आई थीं। देखें तस्वीरें:-(सभी तस्वीरें इ्ंस्टाग्राम से ली गई हैं) -
एक्ट्रेस आलिया भट्ट मेटैलिक साड़ी पहने हुए…
-
सोनम कपूर मेटैलिक साड़ी पहने हुए
-
सोनम इस साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
-
एक्ट्रेस सोनम कपूर स्टाइलिश अवतार में
-
सेम मेटैलिक फेब्रिक टॉप पहने हुए राधिका आप्टे
-
राधिका आप्टे वन ऑफ शोल्डर पहने हुए
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे
