सोनम कपूर बॉलीवुड की स्टाइल डीवा बन गई हैं। फिल्मों से अलग उनका स्टाइल बेहद ही अलग और क्लासी होता है। ये उनकी कमाल की फैशन सेंस का ही जादू है जो वो एक साड़ी पहनने के अंदाज को भी इतने अलग-अलग और अनोखे अंदाज में पहन चुकी हैं कि एक समय लोगों के लिए बोरिंग हो चुकी साड़ी एक बार फिर हॉट स्टाइल बन चुकी है। देखिए सोनम के कुछ ऐसे ही झक्कास स्टाइल्स जो आपको भी साड़ी ट्राय करने पर मजबूर कर देंगे। -
साड़ी इस तरह का ग्लैम लुक शायद ही पहले किसी एक्ट्रेस ने दिया हो।
-
सोनम की साड़ी के इन डिजाइन्स ने अच्छे-अच्छे ने तो हाई-फाई ड्रेस को भी पीछे छोड़ दिया है।
-
ये स्टाइल्स इतने ईजी हैं कि कोई भी इन्हें आसानी से अपना सकता है।
-
ये देखिए सोनम का हर स्टाइल सबसे जुदा होता है।
-
अंब्रेला स्लीव्ज वाला ये ब्लाउज काफी कूल है सोनम
-
जैकेट प्लस साड़ी का कॉम्बिनेशन भी कुछ कम नहीं।
-
कान्स फेस्टिवल में सोनम की इस ड्रेस और नोज रिंग ने खूब सुर्खियां बटोरीं थी।
-
सो परफेक्ट सोनम
-
बेहतरीन कलर्स के साथ एक स्मार्ट कॉम्बिनेशन है ये
-
साड़ी को स्टाइलिश और ट्रेंडी बनाने का क्रेडिट सोनम को दिया जाए तो कुछ गलत नहीं होगा।