-
सोनम कपूर और आनंद अहूजा की शादी 8 मई को है। वहीं संगीत सेरमनी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। ऐसे में सोनम के घरवालों से लेकर उनके करीबी दोस्तों तक सब काफी एक्साइटेड नजर आ रही हैं। हाल ही में कुछ तस्वीरें सामने आईं जिनमें सोनम के दोस्त जैकलीन फर्नांडीस, वरुण धवन सोनम की मेहंदी और संगीत में परफॉर्मेंस देने के लिए डांस प्रैक्टिस करते नजर आए। तो वहीं सोनम के कजिन अर्जुन कपूर में भी अपनी परफॉर्मेंस को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। ऐसे में जैकलीन, वरुण और अर्जुन तीनों एक साथ एक जगह इकट्ठा हुए और अपनी परफॉर्मेंस की तैयारी की। दरअसल, सभी लोग सोनम के घर पर आए और अपने अपने डांस परफॉर्मेंस को जम कर पॉलिश करते दिखे। वहीं इस दौरान सोनम की कजिन अंशुला भी नजर आईं। देखें स्टार्स की मस्ती और सोनम की शादी को लेकर जोश से भरे कजिन अर्जुन, दोस्त वरुण और जैकलीन की तस्वीरें (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
सोनम की शादी में परफॉर्मेंस देने के लिए प्रौक्टिस करने पहुंचे वरुण, जैकलीन और अर्जुन कपूर (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
इस दौरान अर्जुन और वरुण फुल टु मस्ती के मूड में दिखाई दिए।(फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
वरुण और अर्जुन साथ में वेन्यू पर पहुंचे। (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
सोनम की कजिन अंशुला (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
जैकलीन फर्नांडीस (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
सतीश कौशिक और अनुपम खेर (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
अंशुला, अर्जुन और सोनम के चाचा और अनिल के भाई संजय कपूर (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
(फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)