-
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की आज यानी 8 मई को शादी है। इसके चलते सोनम के घर में मेहमानों की भीड़ लगनी शुरू हो गई है। सोनम के घर में अब शहनाइयां बजना शुरू हो चुका है। वहीं दूल्हे राजा यानी आनंद आहूजा सोनम से फेरे लेने के लिए तैयार हैं। सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आ रही हैं, जिसमें दिखाई दे रहा है कि बारात सोनम के घर पहुंच चुकी है। दूल्हा बने आनंद आहूजा गोल्डन शेरवानी में काफी स्मार्ट लग रहे हैं। वहीं अभी वह सोनम के इंतजार में हैं कि वह कब उनके सामने आएंगीं। इसी के साथ ही सोनम और आनंद की शादी के साक्षी बनने के लिए सारे मेहमान आ चुके हैं। सोनम के घर उनकी कजिन जाह्नवी, खुशी, शनाया, अंशुला और अर्जुन सभी मौजूद हैं। वहीं सोनम की फ्रेंड्स जैकलीन और स्वरा भी वेन्यू में पहुंच गई हैं। देखें तस्वीरें(फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम) :-
-
दूल्हे राजा आनंद आहूजा (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
कुछ ऐसे लग रहे हैं सोनम के दूल्हे राजा आनंद (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
बेटी सोनम की शादी में मेहमानों का स्वागत करने में बिजी अनिल कपूर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सोनम की शादी का वेन्यू (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सोनम की फ्रेंड और को स्टार स्वरा भास्कर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
स्वरा सोनम की शादी में नीले लहंगे में पहुंचीं। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीस भी सोनम की शादी के वेन्यू में पहुंचीं। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सोनम के कजिन अर्जुन कपूर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सोनम के चाचा संजय -चाची (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
जैकलीन फर्नांडीस (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता नंदा (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)