-
सोनम कपूर और आनंद आहूजा की शादी आज यानी 8 मई को हो चुकी है। इसी के साथ ही अब सोनम कपूर ऑफीशियली मेरिड हो चुकी हैं और मिसेज आहूजा बन चुकी हैं। सोनम की शादी में चारों तरफ रौनकों का मेला लगा रहा। इस दौरान बी-टाउन के कई सेलेब्स ने भी सोनम की शादी में हाजिरी दी। सोनम की शादी के हर फंक्शन में जबरदस्त शोरशराबा हुआ। वहीं संगीत सेरमनी में रेखा का जलवा हमेशा की तरह कायम रहा। इस दौरान रेखा बॉलीवुड के बाकी सेलेब्स के आगे सबसे ज्यादा चमकती हुई नजर आईं। रेखा ने इस जौरान गोल्डन व्हाइटिश कलर का ड्रेस पहना हुआ था, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही थीं। रेखा इस दौरान सारे मेहमानों से जी खोल कर मिलीं। तो वहीं सोनम कोरियोग्राफर और फिल्म डायरेक्टर फराह खान और उनके तीनों बच्चों से भी बहुत प्यार से मिलीं, देखें रेखा की ये खूबसूरत तस्वीरें (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं)
-
सोनम के संगीत पर पहुंचे सितारे, रेखा के साथ फोटो खिंचाती नजर आईं शिल्पा शेट्टी और रानी मुखर्जी (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
फराह खान के बच्चों के साथ रेखा (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
फराह खान और उनके तीनों बच्चे रेखा के साथ (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
अपनी प्करीबी दोस्त के साथ रेखा (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
रानी मुखर्जी और करण जौहर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सोनम और करण जौहर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
संगीत सेरमनी में सोनम कपूर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सोनम के साथ करीना (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सोनम अपने पति आनंद के साथ (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सोनम की कजिन जाह्नवी (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
जैकलीन के साथ सोनम कपूर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
स्वरा भास्कर (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
मेहमानों के साथ सोनम और आनंद (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
सोनम की कजिन शनाया (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
अपने संगीत में डांस करते हुए सोनम (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)