-
इन दिनों एक्ट्रेस सोनम बाजवा अपनी आगामी पंजाबी फिल्म ‘गॉडडे गॉडडे चा’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। इस फिल्म की कहानी असमानता पर आधारित है। फिल्म में पुरुष प्रधान समाज और सामाजिक ताने-बाने को दिखाया गया है। (Source: @sonambajwa/instagram)
-
हाल ही में सोनम बाजवा ने अपनी इस फिल्म को लेकर समाज मे फैले लैंगिक भेदभाव के बारे में बात की है। (Source: @sonambajwa/instagram)
-
इसके साथ ही उन्होंने यह भी खुलासा किया है कि उन्होंने खुद भी इसका शिकार हो चुकी हैं। (Source: @sonambajwa/instagram)
-
उन्होंने कहा कि अन्य महिलाओं की तरह उन्होंने भी अपने घर में भेदभाव देखा है। (Source: @sonambajwa/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मुझे लगता है कि हम सभी ने बचपन से इसका सामना किया है कि घरों में बेटे और बेटियों को अलग-अलग तरीके से परवरिश दी जाती है।” (Source: @sonambajwa/instagram)
-
उन्होंने आगे कहा, “लड़के बाहर जा सकते हैं, घर से बाहर रात गुजार सकते हैं, लेकिन लड़कियों को इसकी इजाजत नहीं होती है।” (Source: @sonambajwa/instagram)
-
एक्ट्रेस ने कहा, “मैं समझती हूं कि यह भेदभाव कहां से आता है। परिवार के लोग लड़कों के बजाय लड़कियों की सुरक्षा को लेकर ज्यादा सतर्क रहते हैं। हालांकि, मुझे लगता है कि यह असमानता हमारे समाज में गहरी जड़े जमाए हुए है।” (Source: @sonambajwa/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने साथ हुए भेदभाव के बारे में बताया कि जिस वक्त भाई बाहर खेल रहा होता, उन्हें किचन में काम करने के लिए मजबूर किया जाता था। उन्होंने कहा कि भाई को किचन के बेसिक काम भी नहीं सिखाए गए। (Source: @sonambajwa/instagram)
-
बात करें सोनम बाजवा की आने वाली फिल्म ‘गॉडडे गॉडडे चा’ की तो यह फिल्म 26 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन नेशनल अवॉर्ड विजेता विजय कुमार अरोड़ा ने की है। (Source: @sonambajwa/instagram)
(यह भी पढ़ें: 50 की उम्र में दुनिया छोड़ गए नितेश पांडे, जानिए कैसी थी एक्टर की लव लाइफ)