-
टीवी की क्वीन के नाम से मशहूर एकता कपूर अब तक कई टीवी सीरियल्स, वेब सीरीज और फिल्में बना चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर टीवी सीरियल्स दिए हैं, जिसकी वजह से उन्हें हिट मशीन कहा जाता है। मगर आपको बता दें टीवी की दुनिया की क्वीन एकता कपूर भी कई फ्लॉप सीरियल्स बना चुकी हैं। चलिए आपको बतातें एकता कपूर के उन सीरियल्स के बारे में जो बुरी तरह फ्लॉप रहे।
-
अजीब दास्तां है ये
सोनी टीवी पर प्रसारित हुए सीरियल ‘अजीब दास्तां है ये’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली बेंद्रे ने टीवी पर डेब्यू किया था। उनके साथ अपूर्व अग्निहोत्री मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस शो की कहानी दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई और कुछ ही महीनों में सीरियल को बंद करना पड़ा। (Still from TV Serial) -
बेताब दिल की तमन्ना है
‘बेताब दिल की तमन्ना है’ टीवी सीरीज में अमन वर्मा, सुमन दास, करण कुंद्रा और उर्वशी ढोलकिया के अलावा भी कई और कलाकार थे। मगर यह शो भी सुपरफ्लॉप साबित हुआ और कुछ ही महीनों में इसे बंद कर दिया गया। (Still from TV Serial) -
ब्रह्मराक्षस
एकता कपूर ने अपने सीरियल ‘ब्रह्मराक्षस’ के दो सीजन रिलज किए थे। पहला सीजन तो लोगों को पसंद आया। मगर इस सीरियल के दूसरे सीजन की कहानी ने दर्शको को बहुत बोर कर दिया, जिसकी वजह से इस सीरियल को जल्द ही बंद कर दिया गया। सीरियल के पहले सीजन में मुख्य किरदार में क्रिस्टल डिसूजा और अहम शर्मा थे। तो वहीं दूसरे सीजन में पर्ल वी पुरी और निक्की शर्मा नजर आए थे। (Still from TV Serial) -
इतना करो ना मुझे प्यार
सोनी टीवी पर प्रसारित हुआ टीवी सीरियल ‘इतना करो ना मुझे प्यार’ रोनित रॉय और पल्लवी कुलकर्णी ने मुख्य किरदार निभाया था। सीरियल की कहानी को शुरुआत में दर्शकों का बहुत सारा प्यार मिला। मगर कुछ समय बाद दर्शकों को इसकी कहानी बोर करने लगी, जिसकी वजह से यह सीरियल केवल एक साल तक ही चल पाया था। (Still from TV Serial) -
कसौटी जिंदगी की 2
साल 2000 में प्रसारित हुए सीरियल ‘कसौटी जिंदगी की’ को दर्शकों का खूब प्यार मिला था। इसकी को देखते हुए एकता कपूर ने साल 2020 में एक बार फिर से इस सीरियल को नई स्टारकास्ट एरिका फर्नांडिस और पार्थ समथान के साथ शुरू किया था। मगर ये सीरियल बुरी तरह से फ्लॉप हो गया। (Still from TV Serial) -
कवच
टीवी सीरियल ‘कवच’ में मोना सिंह और विवेक दाहिया मुख्य किरदार में नजर आए थे। इस शो की स्टोरी दर्शकों को अपनी ओर खींच पाने में असफल रही, जिसकी वजह से मेकर्स को जल्द ही यह शो ऑफ एयर करना पड़ा था। (Still from TV Serial) -
परदेस में है मेरा दिल
अर्जुन बिजलानी और दृष्टि धामी स्टारर टीवी सीरियल ‘परदेस में है मेरा दिल’ शाहरुख खान की फिल्म ‘परदेस’ से काफी इंस्पायर्ड लग रही थी। मगर इस सीरियल की कहानी दर्शकों को बोर करते नजर आई थी। जिसकी वजह से इसे बंद कर दिया गया। (Still from TV Serial) -
प्यार को हो जाने दो
‘प्यार को हो जाने दो’ सीरियल में मोना सिंह और अकबाल खान लीड रोल में नजर आए थे। ऑन एयर होने के बाद यह शो शुरुआत में तो ठीक रहा, लेकिन फिर टीआरपी रेस से बाहर हो गया। यह सीरियल केवल 4 महीनें तक चला और फिर इसे बंद कर दिया गया। (Still from TV Serial) -
थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान
एकता कपूर ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ की सक्सेस के बाद स्मृति ईरानी के साथ सीरियल थोड़ी सी जमीन थोड़ा सा आसमान बनाया था। मगर ये शो बुरी तरह से फ्लॉप हो गया। (Still from TV Serial) -
ये कहां आ गए हम
टीवी सीरियल ‘ये कहां आ गए हम’ एंड टीवी पर शुरू हुआ था। इस सीरियल में करण कुंद्रा और सानवी तलवार मुख्य किरदार में नजर आए थे। ये सीरियल दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आया और 214 एपिसोड के बाद ही बंद हो गया। (Still from TV Serial)
(यह भी पढ़ें: CSK के तुषार देशपांडे ने बचपन के प्यार से की सगाई, जानिए कौन हैं क्रिकेटर की मंगेतर)