-
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज एक्टर फिल्मों में पुलिस अधिकारी का रोल निभा चुके हैं। अपने पुलिस के रोल की वजह से ये स्टार्स काफी ज्यादा पोपुलर भी हुए हैं। हाल ही में रिलीज हुई वेब सीरीज ‘दहाड़’ में बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा पुलिस ऑफिस के किरदार में नजर आईं। सोनाक्षी सिन्हा ने दहाड़ के जरिए ओटीटी डेब्यू किया है। इसमें उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है। ऐसे में हम आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने जो पुलिस का किरदार निभा चुकी हैं। पुलिस की वर्दी में इन एक्ट्रेसेस ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया और उनकी फिल्में भी सुपरहिट साबित हुई थी।
-
Rekha
साल 1991 में आई फिल्म ‘फूल बने अंगारे’ में बाॉलिवुड एक्ट्रेस रेखा ने पुलिसा का किरदार निभाया था। इस फिल्म को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। (Still from Film) -
Hema Malini
हेमा मालिनी ने साल 1983 में आई फिल्म अंधा कानून में एक दबंग पुलिस अफसर का किरदार निभाया था। इस फिल्म में उनके रोल को काफी पसंद किया गया था। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। (Still from Film) -
Madhuri Dixit
साल 1993 में आई सुपरहिट फिल्म ‘खलनायक’ में माधुरी दीक्षित ने पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया था। ये फिल्म भी सुपरहिट साबित हुई थी। (Still from Film) -
Rani Mukerji
रानी मुखर्जी ने फिल्म मर्दानी और मर्दानी 2 में दबंग पुलिस ऑफिसर का रोल निभहाया है। उनका यह किरदार लोगों ने बहुत पसंद किया था। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं। (Still from Film) -
Tabu
तब्बू ने साल 2015 में रिलीज हुई दृश्यम और साल 2022 में रिलीज हुई दृश्यम 2 में पुलिस ऑफिसर का किरदार निभाया है। ये दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थीं। (Still from Film) -
Neha Dhupia
नेहा धूपिया ने फिल्म ‘अ थर्सडे’ में एक प्रेग्नेंट पुलिस ऑफिसर का रोल प्ले किया है। दर्शकों को नेहा का ये रोल काफी पसंद आया था। लेकिन क्या आप जानते हैं शूटिंग के दौरान नेहा सच में प्रेग्नेंट थीं। वह आठवें महीने में थी। इसके बावजूद उन्होंने इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया था। यह फिल्म 17 फरवरी 2022 को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। दर्शकों से इस फिल्म को काफी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला। (Still from Film) -
Shefali Shah
शेफाली शाह ने वेब सीरीज दिल्ली क्राइम में एक पुलिस ऑफिसर का रोल निभया था। इस वेब सीरीज में शेफाली के रोल को काफी पसंद किया गया था। यह पहली भारतीय सीरीज थी जिसे इंटरनेशनल एमी अवार्ड्स में ‘आउटस्टैंडिंग ड्रामा सीरीज’ का अवार्ड मिला था। (Still from Film) -
Sonakshi Sinha
वेब सीरीज दहाड़ में एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने लेडी पुलिस इंस्पेक्टर का रोल बखूबी निभाया है। गंभीर करिदार में उनका काम दमदार दिखा। इस किरदार के लिए की गई उनकी मेहनत साफ दिखाई दे रही है। सोनाक्षी सिन्हा की एक्टिंग के अलावा इस सीरीज की कहानी भी दर्शकों को इम्प्रेस करने में सफल साबित हो रही है। (Still from Film)
(यह भी पढ़ें: इमरान खान के अलावा पाकिस्तान के कई प्रधानमंत्री जा चुके हैं जेल, शहबाज शरीफ का नाम भी है शामिल)
