-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने कुछ समय पहले मुंबई में एक आलीशान घर खरीदा था। उन्होंने यह नया घर बांद्रा में सीफेस के पास एक आलीशान बिल्डिंग में खरीदा है। (Source: @aslisona/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने घर की झलक फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें उनके पूरे घर नजर आ रहा है। (Source: @aslisona/instagram)
-
लिविंग रूम से लेकर मास्टर बेडरूम तक एक्ट्रेस ने अपना पूरा घर फैन्स को दिखाया है। उनके इस घर की बालकनी से माहिम बे और बांद्रा वर्ली सी लिंक साफ नजर आता है। (Source: @aslisona/instagram)
-
4 हजार स्क्वायर फुट में फैले इस लग्जरी अपार्टमेंट में 4 बेडरूम के साथ आर्ट स्टूडियो, ड्रेसिंग रूम, लिविंग रूम, योगा स्पेस साथ ही वॉक इन वार्डरोब भी है। (Source: @aslisona/instagram)
-
सोनाक्षी सिन्हा के लिविंग रूम में एक बड़ी टीवी लगी है। इस एरिया में सोफा और स्टाइलिश टेबल भी रखा गया है। (Source: @aslisona/instagram)
-
एक्ट्रेस ने अपने पोस्ट को शेयर करने के साथ कैप्शन में अपने इंटीरियर डिजाइनर को भी धन्यवाद कहा है। (Source: @aslisona/instagram)
-
बता दें, उनके इस घर को इंटीरियर डिजाइनर कपल राजीव और एकता पारिख ने डिजाइन किया है। (Source: @aslisona/instagram)
-
एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि इस घर के साथ उन्होंने अपना एक सपना पूरा किया है। (Source: @aslisona/instagram)
-
सोनाक्षी का यह घर बांद्रा के केसी रोड के पास स्थित 81 ऑरियट बिल्डिंग के टॉप फ्लोर पर है, जिसकी कीमत 11 करोड़ रुपए बताई जा रही है। (Source: @aslisona/instagram)
-
सोनाक्षी सिन्हा के वर्क फ्रंट की बात करें तो वह रितेश देशमुख की ‘ककुदा’, अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ में नजर आएंगी। (Source: @aslisona/instagram)
(यह भी पढ़ें: बनना था IAS बन गए एक्टर, जानिए कितनी संपत्ति के मालिक हैं प्रेम चोपड़ा)
