-
सोनाक्षी सिन्हा ने बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग से एक खास पहचान बनाईहैं। एक्टिंग के अलावा वो अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए जानी-जाती हैं। (Source: @aslisona/instagram)
-
हाल ही में सोनाक्षी ने मुंबई में एक सी-फेसिंग अपार्टमेंट खरीदा है, जिसकी कुछ तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर कीं। अब एक्ट्रेस ने अपने इस नए घर पर कुछ फोटोशूट भी करवाए हैं। (Source: @aslisona/instagram)
-
सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर अपना लेटेस्ट फोटोशूट शेयर किया है, जिसमें वो दो अलग-अलग तरह की ड्रेस में नजर आ रही हैं। (Source: @aslisona/instagram)
-
कुछ फोटोज में उन्होंने चेक प्रिंट वाली जैकेट और ट्राउजर पहनी हुई है। लॉन्ग स्लीव्स में एक्ट्रेस का लूक काफी स्टाइलिश लग रहा है। (Source: @aslisona/instagram)
-
वहीं, कुछ तस्वीरों में सोनाक्षी ने मल्टी कलर्ड साटन टवील ड्रेप्ड स्कर्ट सेट पहनी है। (Source: @aslisona/instagram)
-
क्रॉप्ड जैकेट के साथ स्कर्ट पहने हुए एक्ट्रेस ग्लैमरस लग रही हैं। (Source: @aslisona/instagram)
-
बता दें, अपने नए घर का सपना पूरा करने के बाद सोनाक्षी सिन्हा काफी खुश हैं और वह अपनी खुशी अपने फैंस के साथ शेयर कर रही हैं। इस पोस्ट पर उनके फैंस भी उन्हें बधाई देते नजर आ रहे हैं। (Source: @aslisona/instagram)
(यह भी पढ़ें: 11 करोड़ का घर अंदर से है कैसा, Sonakshi Sinha ने दिखाई झलक)
