-    सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि स्टार किड भी सामान्य जिंदगी जीना चाहते हैं। 
-    सिन्हा ने इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में बताया था कि उनकी दोस्त और स्टाइलिस्ट साक्षी मेहरा ने उन्हें ड्रेसिंग स्टाइल चेंज करने में मदद की थी। साक्षी ने सोना से अलग-अलग ट्रेंड, कूल लुक्स और कलर की ड्रेस पहनने, साथ ही कंफर्ट जोन से बाहर आने के लिए कहा था। (Image Source: Instagram) 
-    सोना अब अपने नए लुक को एंज्यॉय कर रही हैं। साथ ही फैंस उन्हें बिल्कुल नए अंदाज में देख रहे हैं। (Image Source: Instagram) 
-    सोनाक्षी सिन्हा अकीरा के बाद एक बार फिर से फोर्स-2 के साथ अपने एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं। (Image Source: Instagram) 
-    फोर्स-2 में सोनाक्षी और जॉन अब्राहम की जोड़ी देखने को मिलेगी। अभिनव देव के निर्देशन में बनी यह फिल्म 18 नवंबर को रिलीज होगी। (Image Source: Instagram) 
 
    
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
  