-
फिल्म 'तेवर' से अपने निर्देशन करियर की शुरुआत कर रहे अमित शर्मा इसमें सोनाक्षी सिन्हा और अर्जुन कपूर के काम से गदगद हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
उनका कहना है कि ये दोनों उनके लिए उपहार की तरह हैं, जो उन्हें फिल्म के निर्माता बोनी कपूर, जो अर्जुन के पिता भी हैं, से उपहार के रूप में मिले। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
शर्मा ने कहा, ''सोनाक्षी और अर्जुन मुझे बोनी सर से उपहार के रूप में मिले। मैं बहुत खुश हूं कि मुझे अभिनेता, अभिनेत्रियों के पीछे नहीं भागना पड़ा।'' (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
उन्होंने कहा, ''मैंने अर्जुन को पहले की फिल्मों में देखा था, लेकिन जब मैं उनसे पहली बार मिला तो मैंने उनके चेहरे में एक खास तरह का आकर्षण देखा। मैंने उन्हें देखते ही कहा कि आप मेरे पिंटू हो, मेरी फिल्म का किरदार।'' (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
फिल्म 'तेवर' का निर्माण बोनी और संजय कपूर कर रहे हैं। यह फिल्म नौ जनवरी को प्रदर्शित होने वाली है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
पूर्व में विज्ञापन फिल्में बनाने वाले शर्मा ने बतौर निर्देशक करियर शुरू करने में सहयोग देने के लिए बोनी को धन्यवाद दिया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)