-
आज, 20 अक्टूबर को, देशभर में करवा चौथ का त्यौहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर बॉलीवुड की कई एक्ट्रेसेस भी अपने पतियों की लंबी उम्र के लिए व्रत रख रही हैं। खास बात यह है कि इस बार कुछ न्यूली वेड एक्ट्रेस अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन सी बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस इस बार पहली बार करवा चौथ मना सकती हैं। (Photo Source: Instagram)
-
सोनाक्षी सिन्हा
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने इसी साल जून में अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल से शादी की थी। सोनाक्षी और जहीर ने 23 जून 2024 को स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत रजिस्टर्ड मैरिज की थी। इस साल सोनाक्षी अपना पहला करवा चौथ मनाएंगी। (Photo Source: @aslisona/instagram) -
अदिती राव हैदरी
साउथ और बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अदिती राव हैदरी ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड और अभिनेता सिद्धार्थ से इसी साल 24 सितंबर को शादी की थी। इसी के साथ अदिती भी पति सिद्धार्थ के लिए पहला करवा चौथ रखेंगी। (Photo Source: @aditiraohydari/instagram) -
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह और प्रोड्यूसर जैकी भगनानी ने इस साल 21 फरवरी को गोवा के खूबसूरत बीच पर शादी की थी। रकुल और जैकी की शादी ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं और अब फैंस इस जोड़ी को करवा चौथ मनाते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। (Photo Source: @rakulpreet/instagram) -
कृति खरबंदा
एक्ट्रेस कृति खरबंदा और एक्टर पुलकित सम्राट भी उन कपल्स में से एक हैं जो इस साल अपना पहला करवा चौथ मनाएंगे। दोनों ने 15 मार्च 2024 को शादी की थी, और इस मौके पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। (Photo Source: @kriti.kharbanda/instagram) -
तापसी पन्नू
बॉलीवुड की दमदार एक्ट्रेस तापसी पन्नू ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड मैथियास बोए से 22 मार्च 2024 को शादी की थी। उम्मीद है कि तापसी इस बार अपना पहला करवा चौथ का व्रत रखेंगी। (Photo Source: @taapsee/instagram) -
सुरभि चंदना
टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सुरभि चंदना ने बिजनेसमैन करण शर्मा से इसी साल 2 मार्च को शादी की थी। सुरभि और करण का यह पहला करवा चौथ होगा। (Photo Source: @officialsurbhic/instagram) -
आरती सिंह
पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस, कृष्णा अभिषेक की बहन और फिल्म स्टार गोविंदा की भांजी आरती सिंह भी इस बार शादी के बाद अपना पहला करवा चौथ मना रही हैं। बता दें कि आरती सिंह ने 25 अप्रैल 2024 को मुंबई बेस्ड बिजनेसमैन से शादी की है। (Photo Source: @artisingh5/instagram)
(यह भी पढ़ें: Singham Again के लिए अजय देवगन ने वसूली सबसे मोटी रकम, जानिए बाकी स्टार्स की फीस)
