
पंजाब के फेमस सिंगर गुरु रंधावा ने पंजाब के साथ साथ बॉलीवुड में भी अपना सिक्का जमा लिया है। आज के वक्त में हर फिल्म में उनके गाने सुनने को मिलते हैं। गुरु रंधावा ने अपने शानदार गानों के दम पर लड़कियों का दिल जीत लिया है। उनकी पॉपुलैरिटी लड़कियों के बीच काफी ज्यादा है। आज बात गुरु रंधावा के बारे में करेंगे और जानेंगे कि कैसे एक समय पर उन्हें गर्लफ्रेंड ने रिजेक्ट कर दिया था और ये भी जानेंगे कि किस लग्जरी कारों के मालिक हैं रंधावा। 
गुरु रंधावा ने अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत साल 2012 में की थी। उनका पहला गाना था “सेम गर्ल” था। हालांकि ये गाना हिट साबित नहीं हुआ था। इसके बाद रंधावा ने कई गाने बनाए, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिल रही थी। 
साल 2014 में रिलीज हुई सॉन्ग पटोला ने गुरु रंधावा की जिंदगी बदल दी थी। ये गाना सुपरहिट साबित हुआ था और रंधावा रातों रात स्टार बन गए थे। इस गाने ने गुरु रंधावा को आसमान की बुलंदियों तक पहुंचाने में मदद की। 
उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान बताया था कि बन जा तू मेरी रानी सॉन्ग उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड के लिए लिखा था लेकिन बहुत बड़े स्टार नहीं होने के कारण उसने गुरु रंधावा को रिजेक्ट कर दिया था। 
मौजूदा वक्त में गुरू रंधावा ना सिर्फ पंजाबी बल्कि बॉलीवुड के भी टॉप 5 के सिंगर्स की लिस्ट में शुमार हैं। 
आलीशान घर से लेकर लग्जरी कारों के मालिक बन चुके हैं गुरु रंधावा। उनके कार कलेक्शन की बात की जाए तो उनके पास बीएमडब्लयू , रेंज रोवर से लेकर मर्सिडीज जैसी शानदार गाड़ियां हैं। इसके साथ ही गुरु रंधावा के कार कलेक्शन में लैंबॉर्गिनी गेलार्डो भी शामिल है। (All Images: Social Media)