-
Soha Kunal Wedding: अभिनेत्री सोहा अली खान ने लंबे समय से पार्टनर रहे कुणाल खेमू से आज यहां शादी रचाई। छत्तीस वर्षीय अभिनेत्री की शादी सामान्य ढंग से हुई। इस मौके पर उन्होंने सफेद रंग की लहंगा चोली पहनी थी और उसपर चटख नारंगी रंग का दुपट्टा डाला हुआ था। (स्रोत-पीटीआई)
-
Soha Kunal Wedding: उन्होंने अपने माथे पर परंपरागत पस्सा टीका भी पहना हुआ था। रजिस्ट्री मैरेज के दौरान खेमू (31) सोने के तार के काम की चमकती शेरवान और रेशमी साफा पहने थे। (स्रोत-पीटीआई)
-
Soha Kunal Wedding: उस दौरान सोहा की मां शर्मिला टैगोर, भाई सैफ अली खान, बहन सबा, भाभी करीना कपूर खान समेत गिने चुने परिवार के लोग थे। सैफ सफेद अचकन और चूड़ीदार पजामा पहने हुए नवाब की तरह दिख रहे थे। उनकी मां 70 वर्षीय शर्मिला पारंपरिक असमी परिधान में थीं। (स्रोत-पीटीआई)
-
Soha Kunal Wedding: सोहा का मेंहदी कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ था जिसमें उनका परिवार तथा नेहा धूपिया, सलमान खान की बहन अर्पिता जैसी लोग शामिल हुए थे। (स्रोत-पीटीआई)
-
Soha Kunal Wedding: सोहा और खेमू की पिछले साल पेरिस में सगाई हुई थी। (स्रोत-पीटीआई)
