-
बीते जमाने की मशहूर अदाकारा शर्मिला टैगोर की बेटी और अभिनेत्री सोहा अली खान के घर बजने जा रही है शेहनाई।
-
सोहा अली खान अपने मंगेतर कुणाल खेमू के साथ 25 जनवरी को करने जा रही हैं शादी।
-
सोहा अली खान की मानें तो उनकी शादी बहुत ही साधारण तरीके से और घर पर ही होगी।
-
सोहा का कहना है कि उन्होंने अभी तक अपना शादी का जोड़ा तय नहीं किया है। उन्होंने कहा, ‘अब मेरी शादी में कुछ दिन रह गए हैं। मैं खुशकिस्मत हूं कि मेरी मां, बहन और दोस्त यार मुझे बता रहे हैं कि मुझे क्या पहनना चाहिए।
-
सोहा ने कहा: 'मेरा रूप श्रृंगार कैसा होगा यह मैंने निश्चित कर लिया है। यह बहुत ही साधारण होगा बिल्कुल घर पर आम शादी की तरह । पर मेरा मानना है कि यह विशेष और यादगार होगा और मैं इस विशेष पल के लिए तैयार होउंगी।’
-
जब सोहा से पूछा गया कि वो अपने घर के पारंपरिक परिधान को क्यों नहीं पहन रहीं हैं जिसे करीना कपूर ने अपनी शादी में पहना था तो उन्होंने कहा कि यह परिधान उनके घर की परंपरा है जो उनकी बड़ी अम्मी ने उनकी मां शर्मिला और उन्होंने बाद में उनकी भाभी करीना को दिया।
