-
बॉलीवुड फैशन डिजाइनर सब्यसाजी मुखर्जी के कलेक्शन का पूरा बॉलीवुड दीवाना है। यही कारण है कि बॉलीवुड की ज्यादातर अभिनेत्रियां अपनी शादी में उनके द्वारा डिजाइन की गई ड्रेसेज ही पहनती हैं। इतना नहीं नहीं सब्यसाची मुखर्जी बॉलीवुड फिल्मों में एक्टर और एक्ट्रेस के लिए भी ड्रेसेज डिजाइन कर चुके हैं। फिल्म गुजारिश, बाबुल, लागा चुनरी में दाग, रावण और इंग्लिश विंग्लिश जैसी फिल्मों में भी पोशाक तैयार कर चुके हैं। डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी अनुष्का शर्मा, सागरिका घाटगे, बिपाशा बसु और सोहा अली खान जैसी बॉलीवुड अभिनेत्रियों की शादियों में उनकी ड्रेस भी डिजाइन की है। हाल ही में सब्यसाची ने विंटेज इंडियन आउटफिट्स के लिए नया समर कलेक्शन भी लांच किया है। मुखर्जी अपने कलेक्शन में हर बार कुछ नया और यूनिक ही लेकर आते हैं यही कारण है कि वह अनुष्का से लेकर दीपिका पादुकोण तक बॉलीवुड डिवाज के फेवरेट डिजाइनर हैं। जानिए कुछ ऐसी अभिनेत्रियों के बारे में जिन्होंने अपनी शादी में पहनीं डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी के द्वारा डिजाइन की गई ड्रेस- ( फोटो सोर्स- इंस्टाग्राम)
-
साउथ की फेमस एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु ने तेलुगु सुपरस्टार नागार्जुन के बेटे नागा चैतन्य से शादी की है। शादी में सामंथा सब्यसाजी के द्वारा डिजाइन किया गया लहंगा पहना था।
-
सोहा अली खान अपनी शादी में रानी के लुक में नजर आईं, सोहा को ऐसा लुक देने में डिजाइनर सब्यसाची के लहंगे ने मदद की।
-
'कशिश' शो की एक्ट्रेस आमना शरीफ ने भी अपनी शादी में डिजाइनर सब्यसाची की ड्रेस को पहना था।
-
अभिनेत्री अमृता पुरी जो फिल्म 'काई पो छे' में सुशांत सिंह राजपूत की बहन का किरदार निभा चुकी हैं। अमृता अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड इमरुन सेठी से शादी के बंधन में बंधी हैं। अमृता ने शादी में सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे को पहना था।
-
शादी में अनुष्का शर्मा पिंक कलर के लहंगे में नजर आईं। अनुष्का की शादी में उनकी डिजाइनर ड्रेस की भी काफी तारीफ हुई ।
-
बॉलीवुड अभिनेत्री असिन थोटूटमकल ने माइक्रोमैक्स के मालिक राहुल शर्मा के साथ शादी के बंधन में बंधी हैं। शादी में गोल्ड कलर के लहंगे में असिन की किसी प्रिसेस से कम नहीं नजर आ रही थीं।
-
करण सिंह ग्रोवर से शादी के बंधन में बंधने वाली अभिनेत्री बिपाशा सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किए गए बसु रेड कलर का लहंगा पहने हुए नजर आई थीं।
-
अभिनेत्री सागरिका घाटगे ने भारतीय क्रिकेटर जहीर खान से शादी की। शादी में सागरिका डिजाइनर सब्यसाची के द्वारा डिजाइन किए गए लहंगे में नजर आईं।
