-
सोहा अली खान और कुणाल खेमू एक बार फिर से ब्राइडल लुक में नजर आए हैं। सोहा और कुणाल के फैन्स को उनका यह लुक काफी पसंद आ रहा है। दरअसल, इन दोनों ने 'वोग' मैगजीन के लेटेस्ट अंक के लिए फोटोशूट कराया है। इस फोटोशूट की एक-एक तस्वीर सोहा और कुणाल ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। इन तस्वीरों में ब्राइडल लुक में ये दोनों बड़े ही आकर्षक लग रहे हैं और साथ ही मस्ती करते भी नजर आ रहे हैं। सोहा ने अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "हील्स पर डांस करना मेरी सुपरपावर है।" वहीं, कुणाल ने लिखा, "मैनूं काला चश्मा जचदा नी, पर्दे के पीछे फन शूट।" सोहा और कुणाल के फैन्स ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों को काफी लाइक किया है। इसके अलावा उनके फैन्स ने कमेंट्स में लिखा है कि आप दोनों को एक बार फिर से ब्राइडल लुक में देखना हमारे लिए खास है। आइए, देखते हैं तस्वीरें। (All Photos: Instagram)
-
इस फोटोशूट में सोहा और कुणाल दूल्हा-दुल्हन के लुक में नजर आ रहे हैं।
-
सोहा ने बेज और हल्के गुलाबी रंग का लहंगा पहना है। कुणाल भी बेज रंग के स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न आउटफिट में दिख रहे हैं।
-
सोहा और कुणाल की जोड़ी बॉलीवुड की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक है।
-
सोहा और कुणाल के साथ की तस्वीरों का उनके फैन्स को इंतजार रहता है।
-
सोहा और कुणाल की शादी साल 2015 में हुई थी।
-
इनकी खूबसूरत-सी बेटी का नाम इनाया नायोमी खेमू है।
-
इस तस्वीर में इनाया और तैमूर को अपनी-अपनी मम्मी के साथ देखा जा सकता है।
-
सोहा अली खान, करीना कपूर, कुणाल खेमू और सैफ अली खान एक साथ।
-
अपने भाई सैफ अली खान के साथ सोहा अली खान।