-
सोहा अली खान और कुणाल खेमू की नन्ही परी इनाया नौमी सोशल मीडिया पर लेटेस्ट स्टार किड बनी हैं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और ट्विटर पर इनाया नौमी की क्यूट तस्वीरें लोगों को खूब पसंद आती हैं। जन्म के बाद सोहा अली खान और कुणाल ने खुद अपनी बेटी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर की थीं। तब से सोहा-कुणाल अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से आए दिन इनाया की प्यारी-प्यारी तस्वीरें शेयर करते रहते हैं। हाल में इनाया की एक और तस्वीर सामने आई है जिसमें वह अपने पापा के साथ दिखाई दे रही हैं। तस्वीर में कुणाल अपनी बेबी को किस कर रहे हैं। वहीं इनाया कैमरा की तरफ देख रही हैं। कहा जा रहा है कि सोहा-कुणाल की बेटी इनाया नौमी अपने कजिन तैमूर अली खान को क्यूटनेस के मामले में टफ कॉम्पिटीशन दे रही हैं। देखें इनाया की तस्वीरें:-
-
बेटी इनाया को प्यार करते हुए पिता कुणाल खेमू
-
सोहा अली खान के साथ बेटी इनाया नौमी
-
कहा जा रहा है कि सोहा-कुणाल की बेटी इनाया नौमी अपने कजन तैमूर अली खान को क्यूटनेस के मामले में टफ कॉम्पिटीशन दे रही हैं।
-
बता दें, करीना कपूर खान और सैफ अली खान के नन्हे नवाब तैमूर अली खान की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।
-
इतना ही नहीं तैमूर के साथ उनके फैंस भी तस्वीर खिंचवाते नजर आते हैं।
-
वहीं अब सोहा और कुणाल की बेटी इनाया नौमी भी सोशल मीडिया में काफी पॉपुलर हो गई हैं।
-
बता दें, नवमी के दिन सोहा अली खान और कुणाल खेमू के घर इनाया ने जन्म लिया।
-
इसके चलते कपल ने बेटी को इनाया नौमी नाम दिया। इस बात की जानकारी खुद पापा बने एक्टर ने दी थी।
-
2 अक्टूबर के दिन ब्रीच कैंडी अस्पताल में सोहा को बेटी हुई थी।
-
इसके बाद हैप्पी पैरेंट्स अपनी लाडली के साथ नजर आए। बेटी को हाथ में लिए कुणाल दिखाई दिए लेकिन इनमें आपको उसका चेहरा नहीं दिखेगा क्योंकि उसे पापा ने अपनी बाहों में अच्छी तरह से रैप करके करके पकड़ा हुआ था।