-
अपने फोटोज के जरिए चर्रों में रहने वाली ब्रिटिश मॉडल और एक्ट्रेस सोफिया एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं। अब तक सोफिया हयात अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए शिव महिमा और मेडीटेशन का गुणगान करती थीं। लेकिन पिछले काफी दिनों से वे ऐसे पोस्ट शेयर कर रही हैं, जिन्हें देखकर हर कोई हौरत में पड़ जाएगा। दरअसल, सोफिया हयात ने शादी कर ली है। सोफिया की इन तस्वीरों पर लिखे गए पोस्ट कंट्रोवर्सी पैदा कर सकते हैं। (Instagram)

हाल ही मॉडल ने नन बनी सोफिया ने इंस्टाग्राम पर फोटो अपलोड किए हैं, जिनमें वे एक दुल्हन बनी नजर आ रही हैं। उन्होंने 10 साल छोटे बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है। (Instagram) -
सोफिया ने व्लाद स्टैनश्यू नाम के अपने बॉयफ्रेंड से शादी कर ली है, जिनके साथ उन्होंने काफी रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं। (Instagram)
-
इससे पहले वो मदर बन गईं थी। तस्वीरों में दोनों का एक दूसरे के प्रति प्यार बाकई गजब का नजारा लग रहा है। सोफिया के फोटो पर लिखे कैप्शन भी हर किसी को हैरत में डालने वाले है। दरअसल, सोफिया ने एक पोस्ट में अपने पति को बेटा बताया है। (Instagram)

आपको बता दें, बिग बॉस की प्रतिभागी रही सोफिया ने कहा था कि वो कभी शादी नहीं करेंगी, न सेक्स करेगी और न ही बच्चे पैदा करेगी। वह अपनी सारी जिंदगी ईश्वर को समर्पित कर देंगी। (Instagram) -
पोर्नोंग्राफी इंसान को असंवेदनशील बनाती है, जिसकी वजह से वे महिलाओं के केवल एक वस्तु समझते हैं। इसमें बिना प्यार और भावनाओं के संभोग होता है। यह पवित्र रचना का अपमान होगा।’
-
सोफिया इन दिनों सेक्स शब्द का प्रसार कर रही है। बता दें कि इससे पहले भी सोफिया के कई अवतार देख चुके है, जैसे पहले "Gaia Sofia", "Nun Sofia" और अब जो अवतार देखने को मिल रहा है वह है "Allah Maa."

एक पोस्ट में सोफिया यह दावा करती है कि वह एकमात्र नन है जिन्होंने शादी की और शादी के लिए देवताओं को आमंत्रित किया है। (Instagram) -
सोफिया हयात का यह भी दावा है कि वह पृथ्वी पर एकमात्र ऐसी इंसान है जो पवित्र orgasms और दिव्य सेक्स के बारे में जानती है। (Instagram)
-
सोफिया की शादी की तस्वीर
-