-
आजकल लोगों के बीच ट्रैवल ब्लॉगिंग का काफी क्रेज देखने को मिल रहा है। लोग भारत में अलग-अलग जगहों पर जा रहे हैं और अपने अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। लेकिन ये काम देखने में भले ही आसान लगता हो लेकिन काफी जोखिम भरा भी हो सकता है।
-
हाल ही में मुंबई बेस्ड ट्रेवल ब्लॉगर अन्वी कामदार की रील बनाते समय मौत हो गई। मुंबई की रहने वाली अन्वी कामदार महाराष्ट्र के रायगढ़ के कुंभे झरने के पास घूमने गई थीं।
-
इस दौरान वह रील बनाने के लिए झरने के पास गईं और मगर पैर फिसलने से वो 300 फीट गहरी खाई में जा गिरीं। खाई में गिरने के कारण 27 साल की अन्वी की मौत हो गई।
-
6 घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद पुलिस ने अन्वी की बॉडी रिकवर की। बता दें, अन्वी ट्रेवल ब्लॉगिंग के लिए फेमस थी। वह सोशल मीडिया पर से ट्रैवलिंग से जुड़े अपने एक्सपीरियेंस शेयर करती थीं।
-
उनके इंस्टाग्राम अकाउंट @theglocaljournal पर उन्हें 299K लोग फॉलो करते हैं। अन्वी पेशे से चार्टर्ड अकाउंटेंट भी थीं।
-
वहीं, फुल-ऑन कंटेंट क्रिएटर बनने से पहले उन्होंने कंसल्टिंग कंपनी डेलॉइट में भी काम किया था। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई पोस्ट में आप ट्रेवल के प्रति अन्वी के जुनून को भी देख सकते हैं।
-
मुंबई की रहने वाली अन्वी कामदार सोशल मीडिया पर कुंभे झरने का वीडियो वायरल होने के बाद 16 जुलाई को अपने दोस्तों के साथ घूमने के लिए वहां गई थीं।
-
बारिश के दौरान वह वीडियो शूट कर रही थीं, तभी वह खाई में गिर गईं। यह हादसा सुबह 10:30 बजे के आसपास हुआ था।
-
उनके दोस्तों के शोर मचाने के बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस और रेस्क्यू टीम को सूचना दी। रेस्क्यू के बाद अन्वी को पास के अस्पताल ले जाया गया। मगर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
(Photos Source; @theglocaljournal/instagram)
(यह भी पढ़ें: कौन है रेशमा, जिसे कैप्टन अंशुमान की पत्नी समझकर लोग कर रहे ट्रोल?)
