-
अगर आप सिनेमा के शौकीन हैं तो 2025 आपके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होने वाला है। यह साल बेहतरीन सीक्वल्स और बहुप्रतीक्षित फिल्मों से भरा होगा, जो दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचने का दम रखती हैं। आइए जानते हैं 2025 में रिलीज होने वाली सबसे बड़ी फिल्मों के बारे में। (Still From Film)
-
Captain America: Brave New World
मार्वल कॉमिक्स के मशहूर किरदार सैम विल्सन यानी कैप्टन अमेरिका पर आधारित यह सुपरहीरो फिल्म 2025 की शुरुआत धमाकेदार तरीके से करेगी। ‘कैप्टन अमेरिका: ब्रेव न्यू वर्ल्ड’ मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (MCU) के फेज 5 का हिस्सा है और यह 14 फरवरी, 2025 को रिलीज होगी। (Still From Film) -
Snow White
डिज्नी की यह म्यूजिकल फैंटेसी फिल्म बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी का दिल जीतने के लिए तैयार है। ‘स्नो व्हाइट’ 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। (Still From Film) -
Mission Impossible 8
टॉम क्रूज की सुपरहिट एक्शन स्पाई सीरीज की आठवीं किस्त ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ 23 मई, 2025 को रिलीज होगी। एडवेंचर और थ्रिल से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को एक बार फिर से रोमांचित करेगी। (Still From Film) -
How to Train Your Dragon 4
ड्रैगन की जादुई दुनिया में वापस लौटने के लिए तैयार हो जाइए। यूनिवर्सल पिक्चर्स की यह फैंटेसी फिल्म 13 जून, 2025 को रिलीज होगी। (Still From Film) -
Jurassic World Rebirth
डायनासोर की रोमांचक दुनिया पर आधारित यह फिल्म ‘जुरासिक वर्ल्ड’ सीरीज की नई कड़ी है। ‘जुरासिक वर्ल्ड: रिबर्थ’ 2 जुलाई, 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी। (Still From Film) -
Superman
डीसी कॉमिक्स के पॉपुलर सुपरहीरो पर आधारित यह फिल्म ‘सुपरमैन: गॉड्स एंड मॉन्स्टर्स चैप्टर’ की शुरुआत करेगी। फिल्म 11 जुलाई, 2025 को रिलीज होगी और इसे लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है। (Still From Film) -
The Conjuring: Last Rites
भूत-प्रेत और डरावने दृश्यों से भरपूर ‘द कॉन्ज्यूरिंग: लास्ट राइट्स’ 5 सितंबर, 2025 को दर्शकों को डराने के लिए तैयार है। (Still From Film) -
Avatar: Fire and Ash
जेम्स कैमरून की अवतार सीरीज की अगली फिल्म 19 दिसंबर, 2025 को रिलीज होगी। ‘अवतार: फायर एंड एश’ में दर्शकों को एक बार फिर से पैंडोरा की खूबसूरत और रहस्यमयी दुनिया देखने को मिलेगी। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: ‘कैप्टन अमेरिका’ से ‘अवतार 3’ तक,2025 में धूम मचाने आ रही हैं ये 18 हॉलीवुड फिल्में, जानिए इनकी रिलीज डेट)
