-
(Shreya Ghoshal Bridal Look) स्लो मोशन, अगर तुम मिल जाओ, एक हसीना थी, तू थोड़ी देर और ठहर जा, तेरी ओर जैसे तमाम मनमोहक गानों को अपनी आवाज देने वाली बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल भले ही बी-टाउन सुर्खियों में बहुत कम शुमार होती हों लेकिन सोशल मीडिया पर वह हमेशा एक्टिव रहती हैं। जहां पर श्रेया अपनी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ को फैंस के साथ साझा करती हैं। श्रेया घोषाल ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जिनमें वह ब्राइडल लुक में नजर आ रही हैं। अब सोचने वाली बात ये है कि श्रेया की शादी को तो 5 साल हो गए हैं तो अब वह नई नवेली दुल्हन के रूप में क्यों नजर आ रही हैं? तस्वीरें देख अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि श्रेया कहीं दूसरी शादी तो नहीं करने जा रहीं तो बता दें कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। तस्वीरें क्लिक करें जानिए श्रेया के दुल्हन बनने के पीछे क्या है पूरी कहानी? (All Photos- Instagram)
दरअसल, श्रेया ने ये तस्वीरें अपनी पांचवी मैरिज एनीवर्सरी पर शेयर की हैं। इस बात की जानकारी श्रेया ने एक तस्वीर शेयर कर दी है जिसमें उन्होंने बजाए कुछ ज्यादा लिखने के अपनी शादी की सालगिरह की सिर्फ एक छोटी सी हिंट दी है। श्रेया ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 5 years.. Time flies….। मतलब साफ है….कि उन्होंने अपनी शादी के खुशी-खुशी पांच साल पूरे कर लिए हैं। यही वजह है कि इस खास दिन पर उन्होंने खुद को एक वेडिंग ब्राइडल के रूप में संवारा है। इस तस्वीर में श्रेया पूरे 16 श्रृंगार में दिख रही हैं। सिर पर मुकुट, हाथों में मेहंदी, मांग टीका और शादी का सुर्ख लाल जोड़ा में वह नई नवेली दुल्हन दिख रही हैं। फैंस उन्हें ढेरों बधाइयां दे रहे हैं। श्रेया ने साल 2015 को पश्चिम बंगाल के एंटरप्रेन्योर शिलादित्य मुख्योपाध्याय से गुपचुप तरीके से शादी की थी। उस दौरान उन्होंने सिर्फ अपने कुछ करीबी दोस्तों को ही आमंत्रित किया था। -
श्रेया ने संजय लीला भंसाली की ‘देवदास’ (2002) फिल्म से अपने सिंगिंग करिअर की शुरूआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने पांच गीतों ‘सिलसिला ये चाहत का’, ‘बैरी पिया’, ‘छलक छलक’, ‘मोरे पिया’ और ‘डोला रे डोला’ जैसे गानों को अपनी आवाज दी थी।
-
श्रेया और शिलादित्या की एक दूसरे के साथ काफी अच्छी केमिस्ट्री है। वह आए दिन ही पति के साथ तस्वीर शेयर करती रहती हैं।
-
श्रेया और शिल्यादित्य बचपन के दोस्त हैं और बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई। अब दोनों अपनी खुशहाल शादीशुदा लाइफ जी रहे हैं।