-
‘सिंघम अगेन’ की रिलीज को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखा जा रहा है। यह फिल्म 1 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है, और इसके ट्रेलर ने पहले ही धूम मचा दी है। वहीं, फिल्म की स्टार कास्ट और उनकी फीस को लेकर भी चर्चा हो रही है। चलिए जानते हैं ‘सिंघम अगेन’ के स्टार्स ने इस फिल्म के लिए कितनी मोटी फीस ली है। (Still From Film)
-
अजय देवगन
इस फिल्म के मुख्य अभिनेता अजय देवगन ने ‘सिंघम अगेन’ के लिए सबसे ज्यादा फीस वसूली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने इस फिल्म के लिए करीब 35 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। (Still From Film) -
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार इस फिल्म में अपने ‘सूर्यवंशी’ अवतार को दोबारा निभाते नजर आएंगे। उन्होंने इस रोल के लिए 20 करोड़ रुपये की मोटी रकम ली है। (Still From Film) -
करीना कपूर
करीना कपूर फिल्म में ‘सिंघम’ की पत्नी के रोल में मुख्य भूमिका निभा रही हैं। उन्होंने इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं, जो दीपिका से ज्यादा है। (Still From Film) -
रणवीर सिंह
रणवीर सिंह फिल्म में अपने फेमस किरदार ‘सिम्बा’ को दोहराते हुए दिखाई देंगे। इस कैमियो के लिए रणवीर सिंह ने 10 करोड़ रुपये वसूले हैं। (Still From Film) -
दीपिका पादुकोण
फिल्म में दीपिका पादुकोण का एक कैमियो रोल है, जिसमें वह ‘लेडी सिंघम’ के रूप में नजर आएंगी। इस रोल के लिए दीपिका ने 6 करोड़ रुपये फीस ली है। (Still From Film) -
अर्जुन कपूर
अर्जुन कपूर भी फिल्म में कैमियो करते हुए नजर आएंगे और उन्होंने भी दीपिका की तरह 6 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं। (Still From Film) -
टाइगर श्रॉफ
टाइगर श्रॉफ और उनके पिता जैकी श्रॉफ भी फिल्म में कैमियो करते हुए दिखाई देंगे। टाइगर श्रॉफ ने अपने रोल के लिए 3 करोड़ रुपये। (Still From Film) -
जैकी श्रॉफ
जबकि जैकी श्रॉफ ने 2 करोड़ रुपये फीस ली है। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: Squid Game 2 का है इंतजार, तब तक देख डालें इसके जैसे थ्रिलर, हॉरर और सस्पेंस से भरे ये दमदार कोरियन सीरीज)