-
रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'सिंबा' का इंतजार खत्म हुआ, क्योंकि अब फिल्म की रिलीजिंग में महज 2 दिन ही बाकी हैं। बता दें कि शादी के बाद रिलीज होने वाली 'सिंबा' रणवीर की पहली फिल्म होगी, जिसे देखने के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म 28 दिसंबर को रिलीज होगी लेकिन उससे पहले 25 दिसंबर को मुंबई में 'सिंबा' की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई। करण जौहर और रोहित शेट्टी ने अपने टीम और आर्टिस्टों के फैमिली मेंबर्स के लिए रिलीजिंग से पहले स्पेशल स्क्रीनिंग रखी। रणवीर की फिल्म को देखने दीपिका अपने ससुराल वालों के साथ स्पॉट की गईं। फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने दीपवीर और बाकी स्टार्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। (All Pics- Instagram/express)
दीपिका अपने ससुर जगजीत सिंह भावनानी के साथ फिल्म देखने पहुंची। सिंबा देखने गए रोहित शेट्टी भी रणवीर और अपने टीम के साथ कैमरे में क्लिक किए गए। फिल्म के डायरेक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर टीम मेंबर्स के साथ Selfie क्लिक कर शेयर की। तस्वीर में दीपिका, रणवीर, सोनू सूद और बाकी आर्टिस्ट दिख रहे हैं। सिंबा को देखने सारा अली खान अपने भाई इब्राहीम अली खान और मां अमृता के साथ पहुंची। 'सिंबा' सारा की दूसरी फिल्म है। इससे पहले वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ 'केदारनाथ' में नजर आ चुकी हैं। करण जौहर ने अपने ट्वीटर अकांउट पर दीपिका और रणवीर की यह तस्वीर शेयर की, जिसमें फिल्म की टीम के सभी मेंबर्स स्माइल करते दिख रहे हैं। करण जौहर ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा..Happy Face!!! फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग देखने आशुतोष राणा और सिद्धार्थ जादव भी पहुंचे। -
सोनू सूद सिंबा में अहम किरदार में नजर आ रहे हैं। स्क्रीनिंग के दौरान सोनू सूद फिल्म मेकर्स के साथ काफी चिल करते देखे गए।