-
SIIMA Awards 2023: दुबई के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हाल ही में साउथ इंडियन इंटरनेशनल मूवी अवॉर्ड्स (SIIMA) 2023 का आयोजन किया गया था। इस फंक्शन के दौरान साउथ इंडियन स्टार्स का जमावड़ा लगा। इनमें से कई सितारों को साल 2022-23 में दी गई इनकी शानदार फिल्मों के लिए सम्मानित किया गया। इस अवॉर्ड्स शो में जूनियर एनटीआर और मृणाल ठाकुर जैसे कई कलाकारों ने बाजी मारी है। वहीं, इस दौरान स्टार्स के आउटफिट्स ने भी लोगों का ध्यान खींचा है। चलिए जानते हैं इस अवॉर्ड फंक्शन में किस स्टार ने कौन सा आउटफिट पहना।
-
Rana Daggubati
राणा दग्गुबाती ने ब्लैक टक्सीडो सूट पहना हुआ था। -
Mrunal Thakur
मृणाल ठाकुर पिंक कलर की सेक्विन एम्बेलिश गाउन में नजर आईं। -
Ananya nagalla
अनन्या नागल्ला ने स्कार्लेट कोर्सेट ड्रेप्ड सेक्विन स्लिट गाउन पहनी हुई थी। -
Athulyaa Ravi
अतुल्य रवि पिंक और ऑरेंज कलर की डिजाइनर साड़ी में नजर आईं। -
Jr NTR
जूनियर एनटीआर ब्लू टक्सीडो में अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचे। -
Kavya Kalyanram
काव्य कल्याणराम ने लॉन्ग स्लीव ब्लैक गाउन पहना। -
Lakshmi Prasanna
लक्ष्मी प्रसन्ना ब्लैक फॉइल जर्सी साड़ी सेट में नजर आईं। -
Rishab Shetty
ऋषभ शेट्टी ने ब्लैक इंडोवेस्टर्न ड्रेस में नजर आए। -
Shruti Haasan
श्रुति हासन ने फंक्शन में ब्लैक एम्ब्रॉयडरी फ्लेयर्ड लेस गाउन पहना हुआ था। -
Sreeleela
श्रीलीला पिंक-ब्लैक कलर के गाउन में बहुत प्यारी लगीं। -
Sai Sreenivas
साई श्रीनिवास ने ब्लैक सेक्विन ब्लेज़र पहना हुआ था।
(Photos Source: @siimawards/instagram)
(यह भी पढ़ें: Jaane Jaan के लिए करीना कपूर ने ली मोटी फीस, जानिए बाकी स्टारकास्ट को मिले कितने पैसे)