बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ की लव अफेयर में सलमान, रणबीर कपूर के बाद अब एक और नया नाम जुड़ गया है। ये नया नाम उस बॉलीवुड एक्टर का है, जो पहले आलिया को डेट कर चुके हैं। अब तो समझ ही गए होंगे कि ये नाम किसका हो सकता है। जी हां, आदित्य मल्होत्रा ही वो शख्स हैं जो अब आलिया नहीं बल्कि कैटरीना के साथ देखे जाते हैं। (Instagram) टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, आलिया और सिद्धार्थ के बीच दूरियों की मुख्य वजह कैटरीना कैफ हैं। (Instagram) लेकिन अब खबर आई चर्चा है कि दोनों के बीच बढ़ती नजदीकियों से आलिया काफी नाराज हैं। -
गौरतलब है कि हाल ही उड़ता पंजाब के एक प्रमोशनल इवेंट में जब आलिया से इस बारे में पूछताछ की गई तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया जिससे साफ है कि जरूर दाल में कुछ काला है। (Instagram)
वहीं फोटो शेयरिंग साइट इंस्टाग्राम पर कैटरीना ने भी सिद्धार्थ के साथ एक फोटो अपलोड की। जिस पर एक कैप्शन में लिखा I'm already missing these… (Instagram) -
इन दिनों कैटरीना रणबीर की जग्गा जासूस के अलावा सिद्धार्थ संग बार-बार देखो शूटिंग भी कर रही हैं। लिहाजा शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ और कैटरीना के बीच काफी नजदीकियां बढ़ने लगी हैं। (Instagram)
-
शूटिंग के दौरान सेट पर भी दोनों काफी घुलते-मिलते नजर आए। (Instagram)
-
यहां तक कि कैटरीना ने अपने पर्सनल ट्रेनर का इस्तेमाल करने के लिए भी सिद्धार्थ को सुझाव दिया। (Instagram)
-
वहीं इस फिल्म की रैप-अप पार्टी में भी कैटरीना और सिद्धार्थ एक दूसरे में खोए नजर आए। (Instagram)
-
दोनों एक साथ काफी कंफर्टेबल और एक दूसरे की कंपनी एंज्वॉय करते दिखे। (Instagram)