टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी इन दिनों काफी सुर्खियां बटोर रही हैं। जी हां श्वेता तिवारी की तरह उनकी बेटी भी लाइमलाइट में आने लगी हैं। हाल ही में पलक ने अपनी मां श्वेता और पिता अभिनव शुक्ला के साथ गोल्ड अवॉर्ड्स शो में पहुंची थी, जहां पर उनकी प्रजेंस देखते ही बनती थी। इस शो के दौरान हर किसी की निगाहें श्वेता की यंग डॉटर पलक तिवारी पर टिकी रहीं। पलक तिवारी के बारे में पहले चर्चा थी कि पह बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं लेकिन अब खबर है कि वह अभी करिअर पर फोकस करेंगी। पलक अभी 12वीं क्लास में हैं और काफी छोटी हैं। (All Photos- Palak Tiwari Instagram) अवॉर्ड्स की तस्वीरें पलक ने इंस्टाग्राम पर शेयर की, जिनमें वह काफी गॉर्जियश नजर आ रही हैं। जाह्नवी, सारा, खुशी, सनाया और नव्या नवेली की तरह पलक भी काफी स्टायलिश हैं। पलक की उम्र 17 साल है और उनके इंस्टाग्राम पर लाखों फोलॉवर्स हैं। अपनी मां की तरह पलक भी काफी खूबसूरत हैं और समझदार भी। -
पलक के डेब्यू को लेकर श्वेता ने सोशल मीडिया पर बताया था कि , 'पिछले कुछ महीनों से मुझसे पलक के 'क्विकी' से डेब्यू करने के बारे में सवाल पूछे जा रहे थे। हम भी खुद चाहते थे कि पलक 'क्विकी' से शुरूआत करें लेकिन ये प्रक्रिया काफी लंबी थी और अब पलक की 12वीं क्लास की पढ़ाई शुरू हो गई है।' श्वेता आगे लिखती हैं, 'हमने प्लान किया है कि पलक का इस फिल्म से खुद को अलग करना बेस्ट होगा क्योंकि इस समय पलक की पढ़ाई सबसे ज्यादा जरूरी है। हमें दुख है कि ये फैसला लेना पड़ा लेकिन मैं भरोसा दिलाती हूं कि पलक बहुत जल्द डेब्यू करेगी।'
पलक मां श्वेता तिवारी और उनके पहले पति राजा चौधरी की बेटी हैं। राजा चौधरी के साथ अपने 9 साल पुराने रिश्ते को खत्म कर श्वेता तिवारी ने अभिनव शुक्ला के साथ दूसरी शादी रचाई। दोनों का एक बेटा भी है।