-
टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी इन दिनों लंदन में छुट्टियां मना रही हैं और उनके साथ है एक नन्हा सा यात्री। उनका यह सहयात्री कोई और नहीं बल्कि उनका नन्हा बेटा रेयांश है। मां-बेटे दोनों साथ में शहर की सैर कर रहे हैं। श्वेता ने एक तस्वीर के कैप्शन में लिखा- My bundle of joy. इस तस्वीर के कैप्शन में श्वेता ने हैशटैग दिया- नन्हा यात्री। रेयांश ने नीले रंग की जैकेट और ट्राउजर पहनी हुई है और बेबी कैरियर में वह बड़ा ही क्यूट लग रहा है। श्वेता की इस तस्वीर को उनकी को-स्टार बरखा सेन गुप्ता और निशा रावल ने भी लाइक किया है। टीवी शो नागिन में नजर आए अभिनेता करणवीर बोहरा ने कमेंट बॉक्स में लिखा- ओह माय गॉड… यह बहुत प्यारा है।
-
श्वेता के बेटे रेयांश का जन्म 27 नवंबर 2016 को हुआ था। रेयांश श्वेता का दूसरा बेटा है।
-
श्वेता के पति का नाम अभिनव कोहली हैं और वह भी टीवी इंडस्ट्री में ही काम करते हैं। वह एक प्रोड्यूसर हैं।
-
रेयांश से पहले श्वेता का एक बेटी भी है जिसका नाम पलक है।
-
अभिनव श्वेता के दूसरे पति हैं उनके पहले पति का नाम राजा चौधरी था।
-
श्वेता डेली सोप कसौटी जिंदगी की और परवरिश के अलावा रिएलिटी टीवी शो बिग बॉस और झलक दिखला जा जैसे रिएलिटी शोज में भी काम कर चुकी हैं।