-
Shweta Tiwari accuses second husband Abhinav Kohli: टीवी एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (shweta Tiwari) अपने प्रोफेशनल से ज्यादा निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा चर्चा में रहती हैं। श्वेता ने कभी पहले पति राजा चौधरी (Raja Chaudhary) और अब दूसरे पति अभिनव कोहली (Abhinav Kohli) पर भी कई संगीन आरोप लगाए हैं। श्वेता की बेटी पलक तिवारी (Palak Tiwari)भी अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। श्वेता तिवारी ने निजी जिंदगी में बहुत उतार-चढ़ाव का सामना किया है। श्वेता तिवारी काफी समय से अपने दूसरे पति अभिनव कोहली संग खराब रिश्ते को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। हाल ही में श्वेता ने अपना दर्द बयान किया और बताया कि अभिनव उनकी इमेज खराब करने की धमकी दे रहा थे। (All Photos: Social Media)
-
कसौटी जिंदगी फेम 40 वर्षीय श्वेता तिवारी ने दो शादियां की थी, लेकिन अभिनेत्री की दोनों शादियां ज्यादा लंबी नहीं चल सकीं। राजा से श्वेता का तलाक हो गया और वह अपने दूसरे पति अभिनव कोहली से भी अलग रह रही हैं। दूसरे पति अभिनव कोहली को लेकर उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि, अभिनव ने उन्हें बर्बाद करने की धमकी दी थी।
-
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने बताया है कि, वह जहां रहती हैं, उसी बिल्डिंग की लॉबी में अभिनव ने उनसे कहा था कि, एक औरत की इमेज खराब करने में क्या लगता है, बस एक पोस्ट और तुम बर्बाद हो जाओगी।
-
श्वेता का कहना है कि इस धमकी के 5-6 दिन बाद अभिनव ने उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर अनाप शनाप लिखना शुरू कर दिया था। अभिनव ने जून 2020 श्वेता के साथ तस्वीरें और निजी चैट पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं और श्वेता पर अपने बेटे से जबरदस्ती अलग करने का आरोप लगाया था।
-
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में श्वेता ने बताया था कि अभिनव उनकी रेपुटेशन खराब करने के लिए पोस्ट करनी शुरू कर दी थीं। चूंकि कोई इंसान अगर मीडिया में खुलकर बोल रहा है तो उन्हें लगता है कि वह सच्चा है। लेकिन किसी को यह नहीं लगता कि वह गलत भी तो हो सकता है।
-
श्वेता ने अपने बच्चों के बारे में बात करते हुए कहा था कि वह इतनी बुरी स्थिति में इसलिए हैं, क्योंकि उन्होंने गलत आदमियों को चुना। मेरी बेटी पलक ने मुझे पिटते हुए देखा था। उसने महिलाओं को आते देखा। उसने यह सब तब देखा था जब वह मात्र छह साल की थी।
-
श्वेता ने बताया कि उन्हें यह समझ नहीं आता कि वे पलक और रेयांश को इस सिचुएशन से कैसे निकालें, क्योंकि उनके पास इस गंदगी से निकलने का इकलौता रास्ता बच्चों के साथ रहना और उन्हें पुलिस और कोर्ट तक ले जाना है।
-
बता दें कि श्वेता ने 19 साल की उम्र में राजा चौधरी से शादी की थी। हालांकि, 2007 में उनका तलाक हो गया। राजा पर श्वेता ने घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था। पलक राजा और उनकी ही बेटी है। 2013 में श्वेता ने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की, जिनसे उनका बेटा रेयांश है।
-
श्वेता और अभिनव की शादी भी ज्यादा नहीं चली। दोनों सेपरेट रह रहे हैं। अगस्त 2019 में श्वेता ने अभिनव पर उनकी बेटी पलक के साथ मारपीट का आरोप लगाया था और थाने में केस भी रजिस्टर कराया था। श्वेता ने अभिनव को इन्फेक्शन बताया था और कहा था कि वे उनसे अलग होकर हेल्दी महसूस कर रही हैं।
