-
पलक तिवारी श्वेता तिवारी की बेटी हैं। अकसर श्वेता की बेटी को लेकर फैंस पूछते हैं कि उनकी बेटी बॉलीवुड में डेब्यू कब कर रही हैं। खबरें थीं कि पलक तिवारी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है और कसौटी जिंदगी की 2 से टीवी डेब्यू करेंगी, तो वहीं उनके फिल्म डेब्यू को लेकर भी चर्चे थे। हालांकि पलक ने फिल्म और टीवी से पहले एक ऐड में काम करती नजर आईं। पलक तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। आए दिन अपने ग्लैमरस फोटो शूट से वह अपने फैंस का मनोरंजन करती दिखती हैं। पलक के फैंस कमेंट में उनकी तुलना जाह्नवी कपूर, आलिया भट्ट और तारा सुतारिया से करते दिखते हैं। तो वहीं फैंस के अलावा कई स्टार्स भी कहते हैं कि ऑफ स्क्रीन ऑन स्क्रीन पलक बिलकुल अपनी मम्मी श्वेता की तरह ही दिखती हैं। देखें पलक की ये ग्लैमरस तस्वीरें:-
-
श्वेता तिवारी की बेटी पलक तिवारी अपनी मां की तरह बेहद खूबसूरत हैं। श्वेता की बेटी ने अभी सिर्फ एक ऐड में ही काम किया और तभी से उनके फॉलोअर्स में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।
-
सोशल मीडिया पर पलक की अच्छी खासी फैन फ़लोइंग है। करण वोहरा ने भी कहा था कि श्वेता तिवारी की बेटी बिलकुल उनके जैसी दिखती हैं।
अभी वह किसी शो या फिल्म में नहीं दिखी, फिर भी श्वेता की बेटी ने फैंस के बीच अपनी एक खास पहचान बना ली है। -
श्वेता बताती हैं कि 'ये सच है कि पलक उस समय काफी यंग थी, मैं भी बहुत यंग थी उसी समय। तब मैं पलक की एज की थी 19 साल की थी, जब मैंने पलक को जन्म दिया। '
-
श्वेता ने आगे कहा-' तब मैं नहीं जानती थी कि एक मां की तरह कैसे बर्ताव करना है। मैं नहीं जानती थी कि उसे कैसे समझाना है कि कौन सा रास्ता सही है औऱ कौनसा गलत। '
-
श्वेता आगे बोलीं- ' क्योंकि उसी वक्त मैं भी ऐसे वक्त से गुजर रही थी जब अपने एक्सपीरियंस से मैं भी सीख रही थी।'
-
पलक ने इस पर कहा- 'मुझे लगता है कि बड़े होते होते मैंने महसूस किया कि सबकी मां मां की तरह होती थीं। वहीं मुझे फील होता था कि मॉम मेरी बड़ी बहन की तरह हैं।'