-
मॉडल शुधू की तस्वीरें इन दिनों इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। लोग उसके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं। लेकिन क्या वह वास्तविक है या कोई कल्पना? शुधू का इंस्टाग्राम अकाउंट पिछले ही साल अप्रैल में बनाया गया है। अब वह वक्त आ गया है कि जब शुधू की वास्तविकता के बारे में जानने समझने लगे हैं। यदि आपको भी अब तक शुधू की सच्चाई नहीं पता है तो चलिए आपको बताते हैं। लंदन के एक फोटोग्राफर हैं जिनका नाम है केमरन जेम्स विल्सन। वह एक डिजिटल आर्टिस्ट हैं और शुधू पूरी तरह से उनके दिमाग की उपज हैं। वह हाड़-मांस की नहीं है बल्कि एक परफेक्टली डिजाइन्ड 3डी मॉडल है। शुधू उनके एक एक्सपेरिमेंटल प्रोजेक्ट का हिस्सा थी जिसकी तस्वीरें उन्होंने इंटरनेट पर अपलोड कीं। ये तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं और लोग शुधू के दीवाने हो गए।
-
हार्पर बाजार मैगजीन से बातचीत में जेम्स ने कहा- बेसिकली शुधू मेरी ही रचना है, वह मेरी आर्ट पीस है जिस पर मैं इस वक्त काम कर रहा हूं।
-
लोगों के भ्रम को दूर करते हुए जेम्स ने कहा- दुर्भाग्यवश वह कोई वास्तविक मॉडल नहीं है, लेकिन वह आज के वक्त की तमाम मॉडल्स का प्रतिनिधित्व करती है।
-
जेम्स ने बताया- अश्वेत मॉडल्स के बीच एक आंदोलन सा है, इसलिए वह उन्हें प्रेरित करती है। जाहिर है कि डकी जैसी कुछ मॉडल्स हैं जो कि पहले से ही अपने आप में एक बड़ी प्रेरणा हैं।
-
लोगों को जब शुधू के अवास्तविक होने के बारे में पता चला तो सभी ने जेम्स से कहा कि वह उसके इंस्टाग्राम अकाउंट का बायो बदल दें ताकि इस बात का भ्रम ना पैदा हो कि शुधू वास्तविक है या महज एक कल्पना।
-
वहीं जेम्स को शुधू को लेकर मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलती रही है। कुछ लोगों को उनका यह क्रिएशन काफी अच्छा लगा है तो कुछ लोगों का मानना है कि एक मॉडल के रूप में शुधू के आने से एक अश्वेत मॉडल को मौका नहीं दिया जा रहा है। (All Photo Source: Instagram)