-
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रुति हासन ने किया धोखाधड़ी और मामला दर्ज हो गया। श्रुति के खिलाफ अनुबंध की शर्तें कथित रूप से तोड़ने और आगामी द्विभाषिक फिल्म से हटने को लेकर धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
पिक्चर हाउस मीडिया लिमिटेड ने अभिनेत्री के खिलाफ आपराधिक जांच की मांग करते हुए मामला दर्ज कराया है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
इस कंपनी ने अपनी याचिका में आरोप लगाया कि अभिनेत्री इस अनाम फिल्म की निर्धारित शूटिंग पर नहीं पहुंची जिसका निर्देशन वामसी पैडिपल्ली कर रहे हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
पुलिस निरीक्षक संतोष ने बताया कि स्थानीय अदालत के निर्देश पर शुक्रवार रात श्रुति के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद बंजारा हिल्स थाने ने आज मामले को क्षेत्राधिकार को लेकर जुबली हिल्स थाने को हस्तांतरित कर दिया। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
नामपल्ली अदालत परिसर की आपराधिक अदालत ने श्रुति के खिलाफ याचिका पुलिस के पास भेज दी थी। श्रुति अभिनेता कमल हासन और अभिनेत्री सारिका की बेटी हैं। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)