-
बॉलीवुड अभिनेत्री और कमल हासन की बेटी श्रुति हासन का आज 29वां जन्मदिन है। (तस्वीर-बॉलीवुड हंगामा)
-
28 जनवरी 1986 को चेन्नई में जन्मी श्रुति हासन को अभिनय की कला विरासत में मिली। (तस्वीर-बॉलीवुड हंगामा)
-
उनके पिता कमल हासन अभिनेता जबकि मां सारिका जानी मानी फिल्म अभिनेत्री हैं। (तस्वीर-बॉलीवुड हंगामा)
-
श्रुति ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म 'हे राम' से की थी। इस फिल्म में श्रुति ने कैमियो किया था। (तस्वीर-बॉलीवुड हंगामा)
-
बतौर अभिनेत्री श्रुति हासन ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2009 में प्रदर्शित फिल्म 'लक' से की लेकिन यह फिल्म टिकट खिड़की पर कोई खास कमाल नहीं दिखा सकी। (तस्वीर-बॉलीवुड हंगामा)
-
इसके बाद श्रुति ने हिंदी, तमिल और तेलुगु फिल्मों में भी काम किया। (तस्वीर-बॉलीवुड हंगामा)
-
श्रुति ने कई फिल्मों के लिए अपनी आवाज़ भी दी हैं। (तस्वीर-बॉलीवुड हंगामा)
-
श्रुति जितनी अच्छी अभिनेत्री है उतनी ही अच्छी गायिका भी हैं। (तस्वीर-बॉलीवुड हंगामा)
-
श्रुति हासन ने काफी कम समय में ही दर्शकों के मन में अपनी एक खास जगह बना ली है। (तस्वीर-बॉलीवुड हंगामा)
-
श्रुति हासन की आने वाली फिल्मों में 'रॉकी हैंडसम, 'गब्बर', 'वेलकम बैक' और 'यारा' शामिल है। (तस्वीर-बॉलीवुड हंगामा)
