-
‘दृश्यम’ फेम एक्ट्रेस श्रिया सरन एक्टिंग के साथ-साथ अपने लुक को लेकर भी चर्चा में बनी रहती हैं। वह अक्सर अपने लेटेस्ट फोटोशूट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है, जिसमें उन्होंने डिजाइनर पायल सिंघल द्वारा डिजाइन की हुई ड्रेस पहनी है। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का डेनिम एम्ब्रोइडरी शरारा सेट पहना हुआ है। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
स्टोन जॉर्जेट सफारी एम्ब्रोइडरी जैकेट के साथ बस्टिर और एम्ब्रोइडरी बेल्ट वाली डेनिम शरारा में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही हैं। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
पोस्ट शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में बताया है कि उन्होंने ये ड्रेस विजयवाड़ा में हुए एक अवॉर्ड फंक्शन में पहनी थी। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
इस ड्रेस के प्राइस की बात करें तो ‘पर्नियाज पॉप अप शॉप’ के मुताबिक इसकी कीमत 89,500 रुपये है। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने मिनिमल मेकअप के साथ हाथों में ब्रेसलेट और कानों में स्टोन ईयररिंग्स पहनी हुई हैं। वहीं ओपन हेयरस्टाइल से उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है। (Source: @shriya_saran1109/instagram)
(यह भी पढ़ें: पेरिस फैशन वीक में सोनम कपूर ने खींचा ध्यान, बेज कलर के ड्रेस में बिखेरा जलवा)