-
साउथ सिनेमा से लेकर बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी दमदार एक्टिंग से पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस श्रिया सरन इन दिनों सोशल मीडिया पर तहलका मचा रही हैं। (Source: @shriya_saran1109/insatagram)
-
हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी कुछ स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार में तस्वीरें शेयर की हैं। (Source: @shriya_saran1109/insatagram)
-
इन तस्वीरों में एक्ट्रेस ने रेड ट्यूब ड्रेस पहनकर कातिलाना पोज दिए हैं। (Source: @shriya_saran1109/insatagram)
-
इस ड्रेस के साथ एक्ट्रेस ने कोई भी ज्वैलरी कैरी नहीं की है। (Source: @shriya_saran1109/insatagram)
-
ड्रेस के साथ श्रिया ने लाइट मेकअप के साथ अपने बालों को खुला रखा है। (Source: @shriya_saran1109/insatagram)
-
श्रिया के इस बोल्ड अवतार को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। (Source: @shriya_saran1109/insatagram)
-
बात करें श्रिया सरन के वर्कफ्रंट की तो वह बॉलीवुड की हिट फिल्म ‘दृश्यम’ और ‘दृश्यम 2’ में नजर आ चुकी हैं। वह बॉलीवुड के अलावा तमिल, मलयालम, तेलुगू और कन्नड़ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। (Source: @shriya_saran1109/insatagram)
(यह भी पढ़ें: फेमस एक्ट्रेस शिल्पा अग्निहोत्री ने किया दावा- मौत के बाद भी शादी में आशीर्वाद देने आए थे पिता)
