-
साउथ की मशहूर और खूबसूरत एक्ट्रेस श्रिया सरन 11 सितंबर को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करती हैं। उत्तराखंड के हरिद्वार में जन्मी और दिल्ली में पली-बढ़ी श्रिया ने बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक अपनी खास पहचान बनाई है। (Photo Source: @shriya_saran1109/instagram)
-
अपने शानदार अभिनय और डांस मूव्स से दर्शकों का दिल जीतने वाली श्रिया सरन हमेशा ग्लैमर और सुर्खियों में रहीं, लेकिन अपनी पर्सनल लाइफ को उन्होंने लंबे समय तक मीडिया से दूर रखा। (Photo Source: @andreikoscheev/instagram)
-
पहली मुलाकात: जब मालदीव में मिली किस्मत
श्रिया सरन की लव लाइफ किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी पहली मुलाकात अपने पति आंद्रेई कोश्चीव से मालदीव में डाइविंग के दौरान हुई थी। दिलचस्प बात ये रही कि उस समय आंद्रेई को यह तक नहीं पता था कि श्रेया एक जानी-मानी एक्ट्रेस हैं। बाद में जब उन्हें यह पता चला, तो उन्होंने उनकी फिल्में भी देखीं। (Photo Source: @andreikoscheev/instagram) -
शादी और फैमिली लाइफ
19 मार्च 2018 को श्रिया ने अपने रशियन बॉयफ्रेंड आंद्रेई से मुंबई के लोकलांधवाला स्थित घर पर शादी की थी। यह शादी बेहद प्राइवेट रखी गई थी। इसके बाद 10 जनवरी 2021 को दोनों एक बेटी राधा के माता-पिता बने। (Photo Source: @shriya_saran1109/instagram) -
आंद्रेई के सरप्राइज, जिसने जीता दिल
आंद्रेई, श्रिया को अक्सर प्यारे-प्यारे सरप्राइज देते रहते हैं। एक बार उन्होंने उन्हें रशिया के सेंट पीटर्सबर्ग ले जाकर चौंका दिया। यह वही जगह थी जहां श्रेया ने महेश बाबू के साथ फिल्म अर्जुन (2004) के लिए गाना शूट किया था। (Photo Source: @andreikoscheev/instagram) -
आंद्रेई ने उन्हें वहां घुमाते हुए कहा — “याद है, तुमने यहां शूट किया था?” श्रिया अपने पति का यह जेस्चर देखकर काफी भावुक हो गईं कि आंद्रेई ने उनकी फिल्मों और काम को इतनी गहराई से समझा है। (Photo Source: @andreikoscheev/instagram)
-
लॉकडाउन की यादें और साथ में जिंदगी
लॉकडाउन के दौरान श्रिया और आंद्रेई बार्सिलोना (स्पेन) में रह रहे थे। वहां से उन्होंने योग, मेडिटेशन, कुकिंग और इंस्टाग्राम लाइव्स के जरिए अपने फैंस से जुड़ाव बनाए रखा। श्रिया अक्सर अपने पति के साथ प्यारी और मजेदार तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। (Photo Source: @shriya_saran1109/instagram) -
पार्टनर इन लाइफ एंड लव
श्रिया ने आंद्रेई को लेकर कहा था— “मुझे पति से ज्यादा उन्हें अपना पार्टनर कहना अच्छा लगता है। वो मेरे पार्टनर-इन-क्राइम, पार्टनर-इन-फन और हर चीज में मेरे साथ हैं। वो मुझ पर गर्व करते हैं और जब भी मैं परेशान होती हूं, वो मुझे शांत कर देते हैं। वो मेरी जिंदगी की सबसे अच्छी चीज हैं।” (Photo Source: @andreikoscheev/instagram) -
करियर
श्रिया की शुरुआत म्यूजिक वीडियो ‘थिरकती क्यों हवा में’ से हुई, इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘इष्टम’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की। धीरे-धीरे उन्होंने साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नाम कमाया और फिर ‘तुझे मेरी कसम’ (2003) से बॉलीवुड में कदम रखा। करियर में ‘शिवाजी द बॉस’, ‘आरआरआर’ और ‘पैसा वसूल’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम कर उन्होंने अपनी खास जगह बनाई। (Photo Source: @andreikoscheev/instagram)
(यह भी पढ़ें: बच्चों का भविष्य करना है सुरक्षित तो अभी दिखाएं ये 8 एनिमेटेड फिल्में, मनोरंजन के साथ मिलेगा जिंदगी का सबक)