-

तेलुगू और तमिल फिल्मों की अभिनेत्री श्रेया सरन की उनके पति को किस करने की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तस्वीर में श्रेया को अपने पति आंद्रेई कोसचीव को किस करती नजर आ रही हैं। मालूम हो कि श्रेया ने 19 मार्च को अपने रशियन बॉयफ्रेंड आंद्रेई संग राजस्थान के उदयपुर में गुपचुप तरीके से शादी कर ली है। श्रेया के पति आंद्रेई एक मशहूर टेनिस खिलाड़ी हैं। उन्होंने नेशनल लेवल के कई टेनिस इवेंट्स में हिस्सा लिया है। आंद्रेई के भाई भी एक टेनिल खिलाड़ी हैं और उन्होंने अपने भाई के खिलाफ भी कई मैच खेले हैं। उनके भाई का नाम निकिता है। (Image Source: Twitter and Instagram)
-
एक टेनिस खिलाड़ी होने के साथ-साथ श्रेया के पति एक कामयाब बिजनेसमैन भी हैं। (Image Source: Andrei Koscheev Instagram Account)
-
आंद्रेई की ऑर्गेनिक फूड रेस्त्रां की चेन भी है। (Image Source: Andrei Koscheev Instagram Account)
-
आंद्रेई को साल 2015 में उनके काम के लिए "बेस्ट यंग बिजनेसमैन" का अवॉर्ड भी मिल चुका है। (Image Source: Andrei Koscheev Instagram Account)
-
तमाम लोग आंद्रेई के बारे में यह बात नहीं जानते हैं कि वह अपने रेस्त्रां चेन से आने वाले पैसे का कुछ प्रतिशत दान कर देते हैं। (Image Source: Andrei Koscheev Instagram Account)
-
स्पोर्ट्स और बिजनेस के क्षेत्र में सक्रिय होने के अलावा आंद्रेई ने जनरल मैनेजमेंट की भी पढ़ाई की है। (Image Source: Andrei Koscheev Instagram Account)
-
आंद्रेई और श्रेया की उदयपुर में किस की यही तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। (Photo Source: Twitter)